Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी कल, जानिए सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Basant Panchami 2024: हिंदू धर्म में बसंत पंचंमी का विशेष महत्व है. इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता सरस्वती का अवतरण हुआ था. इसलिए इस त्यौहार को सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं. बसंती पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाया जाता है. इस साल ये पर्व कल मनाया जाएगा. आइए जानते हैं सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त…

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त और सही तारीख

वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2:41 बजे शुरू हो रही है. तिथि का समापन अगले दिन 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक है.

बसंत पंचमी महत्व

धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन ज्ञान की देवी सरस्वती का अवतरण हुआ था. इस दिन सरस्वती जी की पूजा करने से इंसान को सफलता प्राप्त होती है. यह दिन छात्रों के लिए बहुत महत्व रखता है. इस दिन मां सरस्वती की अराधना करने से तरक्की के सभी रास्ते खुलते हैं.

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर करें ये खास उपाय, सुख, शांति और विद्या की होगी प्राप्ति

सरस्वती पूजा के दिन इन मंत्रों का करें जाप

-या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
-शारदायै नमस्तुभ्यं मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां सम उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।
-सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने। विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते॥
-ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version