Shani Margi 2023: शनि चलेंगे सीधी चाल, इन 3 राशि वालों को मिलेगी ताबड़तोड़ सफलता

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shani Margi Effects 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का ग्रह माना गया है, ऐसी मान्यता है कि शनिदेव जातक को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि के चाल में जब बदलाव होता है, तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. शनिदेव आज यानी 4 नवंबर से 2023 को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर अपनी स्वराशि कुंभ में मार्गी हो गए हैं. शनि के मार्गी होने यानी सीधी चाल चलना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष की मानें तो शनि का सीधी चाल कुछ राशि जातकों की किस्मत पलटने जाएगी और इन राशि के जातक इस समय अपने लाइफ में खूब तरक्की करेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

वृषभः शनि वृषभ राशि के दसवें स्थान पर मार्गी होंगे. इस समय आप पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहेगी. किसी अच्छे कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आपके जॉब या कार्यस्थल में व्यस्तता बढ़ने की सम्भावना है. इस राशि के व्यापार करने वाले जातकों को शनि का मार्गी होना अच्छा लाभ दिलाएगा. शनि के प्रकोप से बचने के लिये “ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:” मंत्र का नियमित 11 बार जप करें.

सिंहः शनि सिंह राशि के सातवें स्थान पर मार्गी होंगे. शनि के सातवें स्थान का संबंध लाइफ पार्टनर से संबंधित होता है. ऐसे में शनि का कुंभ राशि में मार्गी होना इस राशि के जातकों वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाएगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. शांत रहकर ठंडे दिमाग से लिया गया फैसला लाभदायक होगा. भाग्योदय होने की प्रबल संभावना है. व्यापार में किया गया निवेश लाभदायक होगा. शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन किसी भी काली वस्तु का दान करें.

ये भी पढ़ें- Kali Mirch ke Totake: एक रुपये की काली मिर्च पलट देगी किस्मत, भर जाएगी तिजोरी

मीनः शनि इस राशि के बारहवें भाव में मार्गी होंगे. शनि का यह गोचर मीन राशि वालों को शैय्या सुख का अनुभव कराएगा. रिलैक्स महसूस करेंगे साथ ही आपको नींद अच्छे से आयेगी. सेहत से जुड़ी कोई समस्या है तो उसको हल्के में न लें. कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें. झूठ बोलने से बचें. लव लाइफ में बदलाव के प्रबल योग हैं. घर में सुख-समृद्धि आएगी. शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप नियमित करें.

ये भी पढ़ें- Astro Tips For Sadhe Sati: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से हैं परेशान? आज ही करें ये विशेष उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version