Sawan 2024: भगवान शिव को अति प्रिय सावन या श्रावण का महीना आज (22 जुलाई) से शुरू हो गया है. सावन हिंदू कैलेंडर में सबसे शुभ महीनों में से एक है. श्रावण मास का सोमवार बहुत महत्व रखता है. यह भगवान शिव का दिन माना जाता है. हिंदू धर्म के लोगों की आस्था है कि श्रावण महीने में सोमवार के दिन पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करके प्रभु शिव को प्रसन्न किया जा सकता है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
बोल बम और हर-हर महादेव के नारों से गूंजी देवघर नगरी
जहां सावन के पवित्र महीने की पहली सोमवार के मौके पर पूरी देवघर नगरी बोल बम और हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान है. पूरा शहर केसरिया वस्त्र धारी कँवडियों से पटा पड़ा है. आधी रात से ही भोले के भक्त अपने अराध्य पर जलार्पण करने के लिए कतार में लग गए. देश के कोने कोने से सावन की पहली सोमवारी के मौके पर बाबानगरी पहुंचे महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे कँवड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
110 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा नगरी पहुंच रहे शिवभक्त
बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा नगरी पहुंचे शिवभक्तों के चेहरे पर गज़ब का उत्साह झलक रहा है. इस बीच जिला प्रसाशन भी बाबाधाम पहुंचे काँवड़िया शिवभक्तों की सुविधा, सुरक्षा और सुलभ जलार्पण को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रही है. जिले के जिलाधिकारी खुद आधी रात से ही पूरे रूट में पैदल पसीना बहाते नज़र आए. तमाम पॉइंट्स पर खुद निरिक्षण कर कँवडियों से बातचीत कर जानकारी लेते नज़र आ रहे है. आपको बता दें, सावन की पहली सोमवारी को देवघर में करीब पचास हजार से ज्यादा शिवभक्तों के पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है और सुबह तीन बजकर पांच मिनट पर मंदिर के गर्भ गृह का पट खुलते ही अर्घा के जरिए जलार्पण भी शुरू कर दिया गया. सावन की पहली सोमवारी यानी आज के दिन को भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है. इस बार सावन में पांच सोमवार होंगे. जो भक्तों के लिए भगवान शिव की आराधना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का विशेष अवसर होगा. पांच सोमवार होने से भक्तों को भगवान शिव की पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे. देवघर के मंदिरों को बड़े ही सुंदर रूप से सजाया संवारा गया है. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपने आराध्य भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए जल अभिषेक करेंगे. श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान शंकर को भांग, धतूरा, बेल पत्र दूध आदि का चढ़ावा चढ़ायेंगे.
यह भी पढ़ें: Horoscope: सावन का पहला दिन इन राशि के जातकों के लिए रहेगा शुभ, जानिए राशिफल