रामनवमी के दिन अपनो को भेजें ये खास संदेश, श्रीराम से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Navami Wishes 2024: रामनवमी का त्योहार कल यानी 17 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा. सनातन धर्म के अनुसार प्रति वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. राम नवमी के दिन प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था.

अगर पौराणिक मान्यताओं की मानें तो चैत्र माह की नवमी तिथि पर माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया. यही वजह है कि इस दिन को भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल अयोध्या के लिए राम नवमी का त्योहार काफी खास रहने वाला है. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को चुनिंदा संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राम नवमी पर अद्भुत होगा अयोध्या का नजारा, जानिए इस दिन कब होगा रामलला का सूर्याभिषेक

  • जिनके मन में हैं श्री राम
    भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
    श्री रामचरणों में जिसने जीवन वार दिया
    संसार में उसका है कल्याण.
    Happy Ram Navami 2024
  • श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
    रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
    लेता है जो भी दिल से श्री राम का नाम
    एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.
    Happy Ram Navami 2024
  • राम नाम का फल है मीठा,
    कोई चख के देख ले!
    खुल जाते हैं भाग,
    कोई पुकार के देख ले!
    Happy Ram Navami 2024
  • निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
    लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
    राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
    Happy Ram Navami 2024
  • गुणवान तुम भगवान तुम,
    भक्तों को देते हो वरदान तुम,
    भगवान तुम हनुमान तुम,
    मुश्किल को कर देते आसान तुम.
    Happy Ram Navami 2024
  • मंगल भवन अमंगल हारी,
    द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
    राम सिया राम, सिया राम,
    जय जय राम…
    Happy Ram Navami 2024
  • रामजी की निकली सवारी,
    रामजी की लीला है न्यारी-न्यारी,
    एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
    बीच में जगत के पालनहारी.
    Happy Ram Navami 2024
  • क्रोध को जिसने जीता है,
    जिनकी भार्या सीता है
    जो भरत, शत्रुघन, लक्ष्मण के हैं भ्राता
    जिनके चरणों में हैं हनुमान लला,
    वो पुरुषोतम राम हैं
    ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम
    Happy Ram Navami 2024
  • राम तो घर-घर में हैं,
    राम हर आंगन में हैं
    मन से रावण जो निकाले,
    राम उसके मन में हैं.
    Happy Ram Navami 2024
  • राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
    सबके दिलो को सुरूर मिला है,
    जो भी गया राम जी के द्वार,
    उसे ही मिला है
    Happy Ram Navami 2024
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This