Shaadi Vivah Muhurat: साल 2024 में कब कब बजेगी शहनाई, देखिए शादियों के मुहूर्त की पूरी लिस्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shaadi Vivah Muhurat In 2024: साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में यदि आप साल 2024 में शादी करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि इस बार जनवरी 2024 से लेकर दिसंबर 2024 के बीच 7 महीने ही शादियों के लिए मुहूर्त हैं. अगर आप गर्मी के मौसम में शादी करने की सोच रहे हैं तो आपको मौका नहीं मिल सकता है, क्योंकि इस बार मई और जून के महीने में शादियों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. आइए जानते हैं किस महीने किस किस-किस दिन है शादियों की शुभ मुहूर्त…

बता दें कि आगामी वर्ष 2024 में जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई, नवंबर, दिसंबर में शादियों के मुहूर्त हैं. वहीं, मई, जून, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में शादियों की कोई मुहूर्त नहीं है. मई और जून महीने में शुक्र अस्त रहेंगे. इसलिए शादियां नहीं होंगी. शुक्र उदित होने के बाद जुलाई में ही विवाह मुहूर्त शुरू होंगे. इसके अलावा अगस्त में देव अस्त हो जाएंगे. जिससे अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में शादी के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. साल 2024 में शादी के लिए कुल 77 शुभ मुहूर्त हैं.

जनवरी के मुहूर्त और तिथियां

16 जनवरी 2024 सप्तमी तिथि को रात्रि 09:01 से 17 जनवरी, प्रातः 07:15  17 जनवरी 2024 सप्तमी तिथि को प्रातः 07:15 से रात्रि 10:50  20 जनवरी 2024 दशमी तिथि को दोपहर 03:09 से 21 जनवरी, प्रातः 07:14 21 जनवरी 2024 एकादशी तिथि को प्रातः 07:14 से 07:23,  22 जनवरी 2024 द्वादशी तिथि को प्रातः 07:14 से 23 जनवरी प्रातः 04:58, 27 जनवरी 2024 द्वितीया तिथि को प्रातः 07:44 से 28 जनवरी प्रातः 07: 12, 28 जनवरी 2024 तृतीया तिथि को प्रातः 07:12 – दोपहर 03:53, 30 जनवरी 2024 चतुर्थी तिथि को प्रातः 10:43 – 31 जनवरी, प्रातः 07:10, 31 जनवरी 2024 पंचमी तिथि को प्रातः 07:10 – 1 फरवरी, दोपहर 01:08 
 

फरवरी के मुहूर्त और तिथियां

4 फरवरी 2024 नवमी तिथि को प्रातः 07:21 – 05 फरवरी, प्रातः 05:44   6 फरवरी 2024 एकादशी तिथि को दोपहर 1:18 – 07 फरवरी, प्रातः 06:27 7 फरवरी 2024 द्वादशी तिथि को  प्रातः 04:37 – 08 फरवरी, प्रातः 07:05 8 फरवरी 2024 त्रयोदशी तिथि को प्रातः 07:05 – दोपहर 11:17,  12 फरवरी 2024 तृतीया तिथि को दोपहर, 02:56 – 13 फरवरी, प्रातः 07:02 13 फरवरी 2024 चतुर्थी तिथि को दोपहर 02:41 – 14 फरवरी, प्रातः 05:11  17 फरवरी 2024 अष्टमी तिथि को प्रातः 08:46 – दोपहर 01:44, 24 फरवरी 2024 पूर्णिमा को दोपहर 1:35 – रात्रि 10:20, 25 फरवरी 2024 प्रतिपदा को प्रातः 01:24 -26 फरवरी, प्रातः 06:50,  26 फरवरी 2024 द्वितीया तिथि को प्रातः 06:50 0 दोपहर 03:27, 29 फरवरी 2024 पंचमी तिथि को प्रातः 10:22 – 01 मार्च प्रातः 06:46.

मार्च के मुहूर्त और तिथियां

1 मार्च 2024 षष्ठी तिथि को प्रातः 06:46 – दोपहर 12:48,  2 मार्च 2024 षष्ठी तिथि को रात्रि 08:24 – 03 मार्च, प्रातः 06:44  3 मार्च 2024 सप्तमी तिथि को प्रातः 06:44 – दोपहर 03:55 ,  4 मार्च 2024 अष्टमी तिथि को रात्रि 11:16 – 05 मार्च, प्रातः 06:42   5 मार्च 2024 नवमी तिथि को प्रातः 06:42 – दोपहर 02:09,  6 मार्च 2024 एकादशी तिथि को दोपहर 02:52 – 07 मार्च, रात्रि 10:05 7 मार्च 2024 द्वादशी तिथि को प्रातः 06:40 – 08:24 , 10 मार्च 2024 अमावस्या को प्रातः 01:55 – 11 मार्च, 06:35  11 मार्च 2024 प्रतिपदा को प्रातः 06:35 – 12 मार्च, प्रातः 06:34, 12 मार्च 2024 द्वितीया तिथि को प्रातः 06:34 – दोपहर 03:08

अप्रैल के मुहूर्त और तिथियां

18 अप्रैल 2024 एकादशी मध्य रात्रि 00:44 – 19 अप्रैल 05:51,  19 अप्रैल 2024 एकादशी प्रातः 05:51 से 06:46, 20 अप्रैल 2024 द्वादशी दोपहर, 02:04 से 21 अप्रैल प्रातः 02:48,  21 अप्रैल 2024 त्रयोदशी दोपहर 03:45 से 22 अप्रैल, प्रातः 05:48 22 अप्रैल 2024 चतुर्थी प्रातः 05:48 से रात्रि 10:00

जुलाई के मुहूर्त और तिथियां

9 जुलाई 2024 चतुर्थी दोपहर 02:28 – शाम 06:56, 11 जुलाई 2024 षष्ठी दोपहर 01:04 -12 जुलाई, प्रातः 04:09 12 जुलाई 2024 सप्तमी प्रातः 05:15 – 13 जुलाई, प्रातः 05:32 13 जुलाई 2024  सप्तमी  प्रातः 05:32 – दोपहर 03:05 14 जुलाई 2024 नवमी  रात्रि 10:06 – 15 जुलाई, प्रातः 05:33, 15 जुलाई 2024 नवमी प्रातः 05:33, 16 जुलाई, मध्य रात्रि 12 :30.

नवंबर के मुहूर्त और तिथियां 

12 नवंबर 2024 द्वादशी दोपहर 04: 04 – रात्रि 07:10, 13 नवंबर 2024 त्रयोदशी दोपहर 03:26 – रात्रि 09:48, 16 नवंबर 2024 द्वितीया रात्रि 11:48 – 17 नवंबर प्रातः 06:45, 17 नवंबर 2024 तृतीया प्रातः 06:45 – 18 नवंबर, प्रातः 06:46, 18 नवंबर 2024 तृतीया प्रातः 06:46 – प्रातः 07:56, 22 नवंबर 2024 अष्टमी प्रातः 11:44 – 23 नवंबर, प्रातः 06:50, 23 नवंबर 2024 अष्टमी प्रातः 06:50 – दोपहर 11:42  25 नवंबर 2024 एकादशी प्रातः 01:01 – 26 नवंबर, प्रातः  06:53 26 नवंबर 2024 एकादशी प्रातः 06:53 – 27 नवंबर प्रातः 04:35, 28 नवंबर 2024 त्रयोदशी प्रातः 07:36 – 29 नवंबर, प्रातः 06:55 29 नवंबर 2024 त्रयोदशी प्रातः 06:55 – प्रातः 08:39

दिसंबर के मुहूर्त और तिथियां 

4 दिसंबर 2024 चतुर्थी  शाम 05:15 – 05 दिसंबर, प्रातः 01:02, 5 दिसंबर 2024 पंचमी दोपहर 12:49 – शाम 05:26,  9 दिसंबर 2024 नवमी प्रातः 02:56 – 10 दिसंबर, प्रातः 01:06      10 दिसंबर 2024 दशमी, एकादशी रात्रि 10:03 -11 दिसंबर, प्रातः 06:13, 14 दिसंबर 2024 पूर्णिमा प्रातः 07:06 – दोपहर 04:58, 15 दिसंबर 2024 पूर्णिमा प्रातः 03:42 – 07:06.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है. कुछ पंचांग में भेद होने के कारण तिथि घट बढ़ सकती है और परिवर्तन हो सकता है.)

ये भी पढ़ें- Kitchen Vastu Tips: घर की रसोई में रखी ये चीजें बदल सकती है आपकी किस्मत, जानिए इनका नाम

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This