Shani Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि का विशेष महत्व है. शनि को कर्मों का न्याय देवता माना गया है. ऐसी मान्यता है कि शनिदेव हमे हमारे कर्मों का फल प्रदान करते हैं. शनि का गोचर सभी राशियों पर प्रभाव डालता है. वर्तमान में 6 अप्रैल को ग्रहों के न्याय देवता शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं. जिसका असर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…
बता दें कि 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट शनि ग्रह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. शनि के नक्षत्र परिवर्तन का विशेष लाभ मेष, वृषभ, कन्या और धनु राशि के जातकों को होगा. जानिए विस्तार में…
मेष राशि
शनि का यह गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय इस राशि के जातकों को मनचाहा लाभ होगा. घर-परिवार में मनचाही तरक्की होगी. बिजनेस करने वालों को बंपर मुनाफा होगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को गुड न्यूज मिल सकती है.
वृषभ राशि
शनि का ये नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों को बंपर लाभ देगा. शादी में आ रही परेशानी दूर होगी. सारे रुके कार्य पूरे हो जाएंगे. इन लोगों को नौकरी और बिजनेस दोनों में ही सफलता हासिल होगी. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि
शनि का ये नक्षत्र परिवर्तन कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. इस समय आप जिस काम में हाथ लगाएंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे. लाइफ पाटर्नर के साथ रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शनि का ये गोचर बहुत लाभदायक रहने वाला. इस समय इस राशि के जातकों को मनचाही जॉब मिल सकती है. नया बिजनेस शुरू करने के लिए दिन शुभ है. जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे. प्यार के रिश्तों में मिठास आएगी. इस समय आपके हाथ कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)