Shardiya Navratri 2024 Kanya Pujan and Paran Time: इन दिनों मंदिरों से लेकर घरों में मां दुर्गा के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भक्त मां आदिशक्ति मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-अनुष्ठान कर रहे हैं. वहीं कुछ भक्त नौ दिनों का व्रत रखते हैं. नवरात्रि के दौरान नौ दिन के व्रत का विशेष महत्व है. 9 दिनों का व्रत रखने के बाद भक्त हवन और कन्या पूजन करने के बाद पारण करते हैं. आइए जानते हैं इस साल शारदीय नवरात्रि में कब किया जाएगा कन्या पूजन और कब है पारण का शुभ मुहूर्त…
नवरात्रि में कन्या पूजन कब?
नवरात्रि पर माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हुए अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं का पूजन और उन्हे भोजन कराते हुए व्रत का पारण किया जाता है. महा अष्टमी पर कन्या पूजन के लिए 11 अक्तूबर को सुबह 07 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट के बीच में नौ कन्याओं का घर पर बुलाकर पूजन, भोज और उपहार देते हुए उनका आर्शीवाद लें. ध्यान रहें 11 अक्तूबर को राहुकाल के समय यानी 10 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 08 मिनट के बीच कन्या पूजन न करें. राहुकाल की समाप्ति होने के बाद दोपहर 12 बजकर 08 मिनट लेकर 01 बजकर 35 मिनट के बीच कन्या पूजन करें.
कन्या पूजन महत्व
नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत को तभी पूर्ण माना जाता है, जब भक्त हवन अनुष्ठान करने के साथ कन्या पूजन करे. उसके बाद पारण करे. परंपरा के अनुसार अष्टमी या नवमी तिथि के दिन लोग कन्या पूजन करते हैं, क्योंकि कुछ लोग अष्टमी तो कुछ लोग नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करते हैं. ऐसे में आप अपने रीति के अनुसार अष्टमी या नवमी तिथि के दिन कन्याओं का पूजन कर उन्हें सात्विक भोजन कराएं. साथ ही कन्याओं को दक्षिणा या कोई उपहार देकर उनका आशीर्वाद लें.
नवरात्रि 2024 व्रत पारण
शारदीय नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक उपवास रखकर माता की आराधना करने वालों के सुख, शक्ति, तेज, बल, आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होती है. निर्णय सिन्धु के अनुसार नवरात्रि का व्रत प्रतिपदा तिथि से नवमी तक करना चाहिए. इसलिए नवरात्रि का व्रत दशमी तिथि में खोलना चाहिए. दशमी तिथि के अनुसार नवरात्रि के 9 दिनों तक उपवास रखने वाले भक्तों के लिए 12 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 58 मिनट के बाद पारण करना शुभ रहेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)