Shardiya Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. वैदिक हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल चार बार नवरात्रि पड़ती है, जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है. इसके अलावा एक चैत्र माह में पड़ने वाली चैत्र नवरात्रि और दूसरी आश्विन मास में पड़ने वाली शारदीय नवरात्रि होती है. नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां भगवती के उपासक विधि-विधान से पूजा पाठ करते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कल यानी 3 अक्टूबर हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कब है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त…?
कल से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि?
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हर साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. वैदिक हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 अक्तूबर सुबह 12:19 बजे से हो रहा है, और 4 अक्टूबर सुबह 2:58 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार 3 अक्तूबर 2024, गुरुवार से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है, जो 12 अक्तूबर 2024, शनिवार के दिन समाप्त होगी.
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2024 ?
पंचांग के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है और साथ ही लोग कलश स्थापना भी करते हैं. इस साल कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 3 अक्तूबर को सुबह 6:19 बजे से 7:23 बजे तक है. साथ ही अभिजित मुहूर्त 11:52 बजे से लेकर 12:40 बजे होगा.
शारदीय नवरात्रि 2024 तिथि
- पहला दिन- मां शैलपुत्री – 3 अक्टूबर 2024
- दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा – 4 अक्टूबर 2024
- तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा – 5 अक्टूबर 2024
- चौथा दिन- मां कूष्मांडा की पूजा – 6 अक्टूबर 2024
- पांचवां दिन- मां स्कंदमाता की पूजा – 7 अक्टूबर 2024
- छठा दिन- मां कात्यायनी की पूजा – 8 अक्टूबर 2024
- सातवां दिन- मां कालरात्रि की पूजा – 9 अक्टूबर 2024
- आठवां दिन- मां सिद्धिदात्री की पूजा – 10 अक्टूबर 2024
- नौवां दिन- मां महागौरी की पूजा – 11 अक्टूबर 2024
- विजयदशमी – 12 अक्टूबर 2024, दुर्गा विसर्जन
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)