Shravan 2024 Start Date: इस दिन शुरू हो रहा सावन का पावन महीना, जानिए शिव पूजा की महत्वपूर्ण तिथियां

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shravan 2024 Start Date: हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र माना गया है. सावन हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है. श्रावण का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस पूरे महीने भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-आराधना करते हैं. सावन के महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार और मंगलवार का विशेष महत्व है. सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और मंगलवार के दिन मां मंगला गौरी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आइए जानते हैं कब शुरू हो रहा सावन का पावन महीना और कब कब रखा जाएगा सावन सोमवार और मंगला गौरी का व्रत…?

कब शुरू हो रहा है सावन का महीना (When is Shravan Maas 2024 starting)

वैदिक हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई को है. ऐसे में इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा. इसका समापन 19 अगस्त 2024, सोमवार को होगा. खास बात यह है कि साल 2024 में सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से हो रही है, जिससे इसका महत्व दोगुना हो गया है. इस बार सावन 2024 में पांच सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे.

सावन सोमवार व्रत कब-कब?

1. प्रथम सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई
2. दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई
3. तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त
4. चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त
5. पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त

मंगली गौरी व्रत कब-कब?

इस साल सावन में 4 मंगला गौरी व्रत पड़ रहे हैं. यह व्रत मंगलवार को रखा जाता है. पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को रखा जाएगा. दूसरा 30 जुलाई, तीसरा 6 अगस्त और चौथा 13 अगस्त को होगा.

सावन 2024 शिव पूजा की महत्वपूर्ण तिथियां (Sawan 2024 Important tithi)

तारीख तिथियां
4 अगस्त 2024 सावन अमावस्या (Amavsya)
1 अगस्त 2024 गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण) (Guru Pradosh Vrat)
2 अगस्त 2024 सावन शिवरात्रि (Shivratri)
9 अगस्त 2024 नाग पंचमी (Nag Panchami)
17 अगस्त 2024 शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल) (Shani Pradosh Vrat)
19 अगस्त 2024 सावन पूर्णिमा (Sawam Purnima)

 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version