Shubh Yog In February 2024: फरवरी में 21 दिन रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग, इस संयोग में इन कार्यों को करने से मिलती है सफलता

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shubh Yog In February 2024: ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ योग और नक्षत्रों का वर्णन किया गया है. ज्योतिष वार और नक्षत्रों के चाल के हिसाब से शुभ अशुभ मुहूर्त निकालते हैं. इन्हीं में से एक मुहूर्त है सर्वार्थ सिद्धि योग. ज्योतिष में इस योग को बहुत शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस शुभ मुहूर्त में कोई भी नया कार्य शुरू करने से उसमें अवश्य सफलता मिलती है.

इस महीने यानी फरवरी में एक दो नहीं बल्कि 21 दिन सर्वाद्ध सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है. आइए जानते हैं सर्वार्थ सिद्धि योग की तारीख शुभ मुहूर्त और महत्व

सर्वार्थ सिद्धि योग महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वार और नक्षत्रों के संयोग से सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होता है. ऐसी मान्यता है कि इस योग में शुरू किया गया कार्य निश्चित रूप से ही सफल होता है. इस योग में नया बिजनेस शुरू करने से उसमें सफलता मिलती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में संपत्ति, आभूषण आदि खरीदने के लिए ये योग बहुत शुभ माना गया है.

फरवरी में 21 दिन रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग 

  • बुधवार, 03 जनवरी को 14:46:57 बजे से 31:14:38 बजे तक
  • शनिवार, 06 जनवरी को 07:14:57 बजे से 21:23:47 बजे तक
  • सोमवार, 08 जनवरी को 07:15:10 बजे से 22:03:36 बजे तक
  • शुक्रवार, 12 जनवरी को 15:19:01 बजे से 31:15:17 बजे तक
  • शनिवार, 13 जनवरी को 07:15:17 बजे से 12:50:07 बजे तक
  • मंगलवार, 16 जनवरी को 07:15:02 बजे से 28:38:43 बजे तक
  • गुरुवार, 18 जनवरी को 07:14:44 बजे से 26:58:39 बजे तक
  • शनिवार, 20 जनवरी को 27:09:48 बजे से 31:14:04 बजे तक
  • सोमवार, 22 जनवरी को 07:13:48 बजे से 28:59:04 बजे तक
  • गुरुवार, 25 जनवरी को 07:12:49 बजे 08:17:31 बजे तक
  • गुरुवार, 25 जनवरी को 08:17:31 बजे से 31:12:26 बजे तक
  • बुधवार, 31 जनवरी को 07:10:10 बजे से 25:08:49 बजे तक
  • सोमवार, 05 फरवरी को 07:07:19 बजे से 07:54:40 बजे तक
  • शुक्रवार, 09 फरवरी को 07:04:38 बजे से 23:30:02 बजे तक
  • मंगलवार, 13 फरवरी को 07:01:38 बजे से 12:36:16 बजे तक
  • गुरुवार, 15 फरवरी को 07:00:01 बजे से 09:26:36 बजे तक
  • शनिवार, 17 फरवरी को 08:46:52 बजे से 30:57:28 बजे तक
  • सोमवार, 19 फरवरी को 06:56:34 बजे से 10:33:50 बजे तक
  • गुरुवार, 22 फरवरी को 06:53:49 बजे से 16:44:13 बजे तक
  • रविवार, 25 फरवरी को 25:25:26 बजे से 30:49:56 बजे तक
  • बुधवार, 28 फरवरी को 06:47:56 बजे से 07:34:10 बजे तक

ये भी पढ़ें- February 2024 Vrat Tyohar List: कब है वसंत पंचमी और रथ सप्तमी? जानिए फरवरी माह के प्रमुख व्रत त्यौहार

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This