Surya Gochar 2023: सूर्य का धनु राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत; पद के साथ मिलेगा पैसा

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Surya Gochar 2023: सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास के महीने की शुरुआत हो जाती है. आज 16 दिसंबर 2023, शनिवार को दोपहर 03 बजकर 47 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर कर गए हैं. सूर्य देव इस राशि में 15 जनवरी तक रहेंगे. ज्योतिष की मानें तो सूर्य का ये गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय इनके इनकम में बढ़ोत्तरी के साथ पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां…

मेषः सूर्य का धनु राशि में गोचर मकर राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय इस राशि के जातकों को उम्मीद के मतुाबिक लाभ होग. लंबे समय से अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. रोजी-रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे. जिस भी कार्य के लिए हाथ बढ़ाएंगे, उसमें सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Kharmas 2023: आज शुरू हो रहा खरमास, जानिए इस दौरान क्या करें और क्या ना करें?

सिंहः सूर्य का धनु राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों को भरपूर खुशियां मिलेगी. इस समय नया निवेश से लाभ होगा. परिवार में खुशियां बरकरार रहेगी. इनकम में बढ़ोत्तरी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता के सेहत का ख्याल रखें. वाहन खरीदने के योग हैं. जीवन में सुखद बदलाव आएगा.

वृश्चिकः समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. रोजी-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत से किए कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी अच्छे कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है. बिजनेस से जुड़े जातकों को उम्मीद के मुताबिक लाभ होगा. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. वाद-विवाद से दूर रहें. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है.

धनुः सूर्य देव धनु राशि में गोचर कर गए हैं. यानी धनु संक्रांति की शुरुआत हो गई है. जिसका असर इस राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय इस राशि के जातकों को उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा. ऑफिस में अधिकारी आपके कार्यों की सराहना करेंगे. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. सेहत का ख्‍याल रखें. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version