Swapna Shastra: रात में सोते समय सपना देखना एक आम प्रक्रिया है. सपनों को लेकर स्वप्न शास्त्र में कई बातों को रखा गया है. स्वप्न शास्त्र में रात में देखे गए सपनों के बारे में बताया गया है. कई सपनों को देखना शुभ माना जाता है तो वहीं, कई सपनों को देखना अशुभ प्रभाव डालता है. नवरात्रि का पर्व चल रहा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे शुभ सपने बता रहे हैं, जो यदि इन दिनों दिखाई देता है तो समझिए आप पर मां दुर्गा प्रसन्न हैं और जल्द ही आपको बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.
आइए जानते हैं इन भाग्यशाली सपनों के बारे में…
मां दुर्गा का दर्शन
यदि नवरात्रि में या नवरात्रि के शुरू होने से पहले सपनों में मां दुर्गा के दर्शन हो जाएं तो इसे काफी भाग्यशाली माना जाता है. ये सपने भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इस बात का भी वर्णन है कि ये सपने काफी कम लोगों को आते हैं, लेकिन जिनकों भी आते हैं वो भाग्यशाली होते हैं.
शेर पर सवार मां का रूप
अगर किसी के सपने में शेर पर सवार होकर मां दुर्गा आते हुए दिखें तो ये काफी शुभ संकेत माना जाता है. ऐसे सपने आने के बाद दुर्गा चालिसा का पाठ करें. वहीं, अपनी गलतियों के लिए मां दुर्गा मां से क्षमा मांगे.
लाल जोड़े में मां का रूप दिखना
अगर किसी को लाल जोड़े में मां का रूप दिख रहा है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा संकेत है. इससे आपकी प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ कोई अच्छी खबर मिलने जा रही है. वहीं, जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है.
ये भी पढ़ें- रामनवमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, प्रभु राम से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
दुर्गा मां की मूर्ति दिखना
सपने में अगर मां दुर्गा की मूर्ति दिखती है तो इसे काफी शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपको सफलता मिलने जा रही है. इस सपने का संकेत है कि दुश्मनों द्वारा की जा रही साजिशें नाकाम साबित होंगी.
दुर्गा मां का मंदिर दिखना
अगर किसी को सपने में दुर्गा मां का मंदिर दिखता है तो इसका मतलब है कि मां की कृपा आप पर बन रही है. आने वाले समय में आपके साथ की आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. दरिद्रता दूर हो जाएगी, घर परिवार में पैसों को लेकर चल रही दिक्कतों का समापन होगा.
(Disclamer: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टी नहीं करता है.)