Tulsi Pujan Diwas 2023: तुलसी पूजन दिवस आज, इस विधि से पूजा करने पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tulsi Pujan Diwas 2023: सनातन धर्म को मानने वाले लोग 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रुप में मनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन तुलसी माता की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमारे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं आज तुलसी पूजन पर कैसे करें मां तुलसी की पूजा…

इस तरह करें मां तुलसी की पूजा

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, तुलसी माता की पूजा करना बहुत शुभ होता है. जहां तुलसी रखीं हों वहां भगवान श्रीहरि विष्णु की प्रतिमा रखें. इसके बाद आसन लगा कर बैठ जाएं. फिर जल छिड़क कर तुलसी माता और भगवान विष्णु को स्नान कराएं, फिर विधि-विधान से पूजा करें. इस दौरान धूप और गाय के घी का दीपक जलाएं. इसके बाद तुलसी स्तोत्रम का पाठ करें. ऐसी मान्यता है कि जो लोग आज तुलसी पूजन दिवस पर माता तुलसी की विधि विधान से पूजा करते हुए तुलसी स्त्रोंत का पाठ करतें हैं, उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- Venus Transit 2023: शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर, आज से चमकेगी इन राशियों की किस्मत

देवी तुलसी की पूजा के साथ ही साथ भगवान शालिग्राम की पूजा भी करें. साथ ही तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाए. इसके अलावा शाम को तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दीपक जलाएं.

तुलसी पूजा महत्व

हिंदू धर्म में तुलसी माता की पूजा का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी माता की पूजा करने से जीवन की हर कठिनाइयों से छुटकारा तो मिलता ही है इसी के साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी रहती है. आज के दिन माता तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान नारायण दोनों का आशीर्वाद मिलता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मिथुन, सिंह और धनु राशि के जातकों को मिल सकती है मनचाही सफलता, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka RashifalKa11 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं। हर राशि का अपना स्वामी...

More Articles Like This

Exit mobile version