Vastu for Shop: बिजनेस में चाहिए तेज रफ्तार, तो बस इन बातों का रखें ध्यान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vastu for Shop: किसी भी व्‍यापार या वस्‍तु निर्माण का कार्य शुरू करने के पीछे का उद्देश्‍य लाभ कमाना होता है. लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि लाभ कमाने के बजाय व्‍यक्ति को नुकसान होता है, या फिर कारोबार में किसी न किसी प्रकार की परेशानी आती ही रहती है. दुकान या कारखानों से जुड़ी समस्‍याएं किसी न किसी तरह से वास्‍तु दोष होने का संकेत देती है. ऐसे में दुकानों के लिए वास्तु समृद्धि और वार्षिक आय बढ़ा सकता है.

वास्तु शास्त्र में दुकान के प्रवेश द्वार, डिस्प्ले का सही स्थान, बाहरी हिस्से और ग्राहकों के बैठने की जगह को बेहतर बनाना, पौधे लगाना और बहुत कुछ का तरीका शामिल है. वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक, अपनी व्यावसायिक सेवा में अपने काम या बिक्री में तेजी लाने के लिए आप कुछ सुझावों का पालन कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका काम धंधा तेज रफ्तार पकड़ेगा और आपकी कमाई भी दिन दूनी रात चौगुनी होगी.

सर्वोत्तम दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, व्यावसायिक दुकानों के लिए प्रवेश द्वार पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना शुभ होता है. ये शुभ दिशाएं अधिक ग्राहकों को आकर्षित करती हैं जिससे आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी. इसके अलावा, प्रवेश द्वार पूर्ण रूप से खुला होना चाहिए. पेड़-पौधों या खंभों से अवरुद्ध नहीं होना चाहिए. इसके अलावा दुकान के सामने नालियां नहीं बहनी चाहिए.

सबसे खराब वास्तु दिशा

कुछ व्‍यक्ति के लिए कोई बुरी दिशा नहीं होती, यहां तक कि सबसे खराब दिशा वाली दुकान भी लाभदायक हो सकती है. जबकि, कभी-कभी सबसे उत्‍तम दिशा-निर्देश वाली दुकानें बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं. हालाँकि, एक सुझाव यह है कि निर्णय लेने से पहले आपको वास्तु विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करना चाहिए.

दुकान काउंटर

वास्तु शास्त्र के दिशानिर्देशों के अनुसार, दुकान का काउंटर गोलाकार के बजाय कोणीय, वर्गाकार और आयताकार आकार में होना चाहिए. माना जाता है कि गोलाकार या घुमावदार आकृतियों से आर्थिक नुकसान हो सकता है. आपको काउंटर को दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए क्योंकि ये दिशा सबसे अच्छे हैं. इसके अलावा, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि काउंटर पर पर्याप्त जगह हो. अगर अलग से उत्तर दिशा की ओर खुलने वाला कैश काउंटर हो तो बहुत शुभ हाता है. दुकान में कैश बॉक्स के लिए वास्तु टिप्स अपनाने से आपको कई फायदे मिलेंगे.

कैश बॉक्स के लिए वास्तु

अपने दुकान में कैश काउंटर ऐसे रखें जो उत्तर दिशा की तरफ खुले. कैश बॉक्स के लिए वास्तु टिप्स आपकी समृद्धि और कमाई को बढ़ाने में मददगार है. आप तिजोरी में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति भी रखें, रोजाना इनकी पूजा करें. अगर आपका लॉकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में है तो दुकान का प्रवेश द्वार उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Tech News: एक्शन में गूगल, YouTube से हटाए 1000 सेलिब्रिटी ऐड वीडियो, आखिर क्या है वजह?

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version