Right Direction of Matka: घर की इस दिशा में रखें पानी से भरा मिट्टी का मटका, घर में हमेशा बनी रहेगी खुशहाली

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Right Direction of Matka: वास्तु शास्त्र में घर की सभी चीजों को रखने के लिए उचित दिशा बताई गई है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की चीजों को सही दिशा में रखकर इंसान अपना जीवन सुखमय बना सकता है. वास्‍तु शास्‍त्र की मानें तो घर में रखा पानी का मटका अगर सही दिशा में नहीं रखा हो तो इससे इंसान को जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ता है. इसलिए घर में रखे मटके को हमेशा सही दिशा में रखना चाहिए. मटका को अगर सही दिशा में रखा जाए, तो इससे घर में खुशहाली आती है. चलिए जानते हैं मटका को घर की किस दिशा में रखना फलदायी होता है…
इस दिशा में रखें मटका
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मटके को हमेशा घर की उत्तर या पूर्व दिशा रखना चाहिए. ऐसी मान्‍यता है कि इन दिशाओं में बृहस्पति देव का वास होता है और अगर आप इस दिशा में मटका रखते हैं, तो बच्चों के भौतिक विकास में मदद प्राप्त होती है.
इस बात का रखें ध्यान
घर में मटके को हमेशा ढक कर रखना चाहिए. इसको ढकने के लिए कभी भी प्लास्टिक के ढक्कन का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी जगह आप मिट्टी के ढक्कन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इससे अधिक लाभ प्राप्त होता है.
मटका से जुड़े वास्तु नियम
  • ऐसा माना जाता है कि घर में मटका होने से मां लक्ष्मी का वास होता है. इससे धन का लाभ प्राप्त होता है. साथ ही पैसों की तंगी से निजात मिलती है. घर में मटका हमेशा पानी से भरकर रखना चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की उत्तर दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है. मटका को हमेशा पानी से भरकर रखने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. साथ ही घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़े: 02 March 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Latest News

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे Khesari Lal Yadav, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत...

More Articles Like This

Exit mobile version