Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर चीज से सकारात्मक और नकारात्मक एनर्जी पैदा होती है. आपको बता दें कि घर को सजाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के फूलों को लगाना पसंद करते हैं. लेकिन, आज के समय में हरियाली लगाना काफी मुश्किल हो गया है. जिसके कारण हर कोई अपने घर में आर्टिफिशियल फूल लगाकर घर की खूबसूरती को बढ़ा रहा है. लेकिन वास्तु शास्त्र में घर में आर्टिफिशियल फूल लगाना सही नहीं माना गया है. सिंथेटिक चीजों से बने नकली पौधे घर के वास्तु पर बुरा असर डालते हैं. जो वास्तु दोष का कारण बन जाते हैं. इसलिए आप आर्टिफिशियल पौधे लगाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें….
इस दिशा में न रखें आर्टिफिशियल फूल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस प्रकार से हर एक चीज को रखने की दिशा निर्धारित होती है, ठीक उसी प्रकार आर्टिफिशियल फूल और पौधों को भी हर जगह नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और वास्तु दोष के कारण बनते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी आर्टिफिशियल फूलों को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा सीढ़ियों में आर्टिफिशियल फूल नहीं लगाना चाहिए. इससे निगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती है, जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों की करियर और उन्नति में बाधा आती है.
इस दिशा में लगाएं आर्टिफिशियल फूल
आप अगर घर को आर्टिफिशियल फूलों से खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इनके लिए बेस्ट दिशा कौन सी है. आप अगर चाहते हैं कि आर्टिफिशियल फूलों को लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी पैदा हो, तो इसके लिए इन्हें पूर्व दिशा से लेकर पश्चिम दिशा तक रख सकते हैं.
घर में इस तरह के आर्टिफिशियल फूल न लगाएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक माना जाता है कि घर में कभी भी कटीले आर्टिफिशियल पौधे नहीं लगाने चाहिए. घर में इससे नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है.
ये भी पढ़े: Vastu Tips: अपनी कार में जरूर रखें ये चार चीजें, इनमें बड़ी से बड़ी दुर्घटना टालने की है ताकत