राम नवमी पर अद्भुत होगा अयोध्या का नजारा, जानिए इस दिन कब होगा रामलला का सूर्याभिषेक

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Navami 2024: रामनवमी का त्योहार देश भर में कल यानी बुधवार को मनाया जाएगा. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी त्योहार को राम जन्मोत्सवनवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार अयोध्या में राम नवमी को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं.

दरअसल, अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला मौका है जब राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके का साक्षी बनने के लिए देश भर से राम भक्त अयोध्या पहुंचने लगे हैं.

अयोध्या पहुंच रहे राम भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर मंदिर प्रशासन खास तैयारी कर रहा है. राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में प्रभु रामलला के प्रतीकात्‍मक जन्‍म के बाद उनके ललाट पर सूर्य की किरणों से सूर्याभिषेक किया जाएगा. शास्त्रों में वर्णन है कि भगवान राम का जन्म सूर्यवंश में हुआ था और सूर्यदेव ही श्री राम के कुल देवता भी हैं. आइए आपको बताते हैं रामनवमी पर अयोध्या के कार्यक्रमों के बारे में…

कल अयोध्या में होंगे ये खास कार्यक्रम

रामनवमी यानी बुधवार को बालकराम के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए रामलला के कपाट तड़के 3:30 बजे से खुल जाएंगे. राम लला के दर्शन के साथ श्रृंगार आरती, भोग आदि के कार्यक्रम चलते रहेंगे. इन तय कार्यक्रमों के लिए चंद मिनटों के लिए बालकराम पर्दे में जाएंगे. राम मंदिर में पहले ही सुगम दर्शन, आरती व वीआईपी पास को 19 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

इसी के साथ 16, 17, 18 और 19 अप्रैल को बालकराम के दर्शन सुबह 6 बजे ही शुरु हो जाएंगे और रात 11 बजे तक होंगे. वहीं, दिन भर में चार बार राम लला को भोग लगाया जाता है. इस विशेष दिन पर भोग श्रृंगार आरती के दौरान भी दर्शन करने पर रोक नहीं रहेगी. महज कुछ मिनटों के लिए ही पर्दा गिरेगा.

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2024: राम नवमी पर इन भजनों से करें भगवान राम की आराधना, माहौल रहेगा भक्तिमय

राम नवमी पर होगा राम लला का सूर्य तिलक

रामनवमी के दिन हर किसी की निगाह रामलला के विग्रह पर रहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खास दिन पर राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक होगा. ये सूर्य तिलक दोपहर बारह बजकर 4 मिनट पर होगा. इस दौरान करीब 4 मिनट तक सूर्य की किरणें प्रभु श्रीराम के ललाट पर पड़ेंगी. 75 मिमी का गोलाकार सूर्य से प्रभु श्रीराम का अभिषेक होगा. निरंतर चार मिनट तक किरणें रामलला के मुख मंडल को दैदीप्तिमान करेंगी.

लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

इस बार राम नवमी का पर्व विश्व के हर राम भक्त के लिए खास रहने वाला है. ये पहला मौका है जब नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. राम लला के जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए हर राम भक्त आतुर है. यही कारण है कि आज से ही अयोध्या में भारी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. इससे पहले राम नवमी के दिन 2 से 3 लाख राम भक्त अयोध्या पहुंचा करते थे, लेकिन इस बार ये संख्या 20 लाख के पार जाने की उम्मीद है.

लाइव होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

राम भक्तों की सहुलियत को देखते हुए मंदिर प्रशासन खास इंतजाम कर रहा है. राम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण प्रसार भारती करेगा. वहीं, शहर के विभिन्न हिस्सों में 100 एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिसपर भक्त राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम को देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के आखिरी दिन इस विधि से करें कन्या पूजन, बरसेगी भगवती की कृपा

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This