Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया की तिथि का विशेष महत्व होता है. क्योंकि, इस दिन कोई भी नया कार्य शुरू करने और शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. आइए जानते हैं इस साल कब है अक्षय तृतीया और इस दिन कब है सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त?
इस दिन है अक्षय तृतीया
हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल 2024 में वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 11 मई को देर रात 02 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी.
अक्षय तृतीया पर शुभ योग
इस साल अक्षय तृतीया पर एक साथ कई शुभ संयोग बन रहे हैं. ये शुभ योग पूजा करने और खरीदारी के लिए बहुत शुभ हैं. बता दें कि 10 मई, अक्षय तृतीया को दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से सुकर्मा योग बन रहा है, जो कि अगले दिन यानी 11 मई की सुबह 10 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अक्षय तृतीया पर पूरे दिन रवि योग भी रहेगा. हालांकि, अक्षय तृतीया तिथि पर कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदारी का विशेष महत्व है. इस साल अक्षय तृतीया पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त 10 मई की सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है. वहीं, इस दिन पूजा करने के लिए विशेष मुहूर्त यानी अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए शुभ समय 10 मई को पूरे दिन रहेगा. यानी 10 मई को आप सुबह से लेकर रात तक सोने की खरीदारी कर अक्षय तृतीया का लाभ ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, यात्रा के दौरान इन जगहों पर भी करें भ्रमण
Vastu Tips For Bathroom: बाथरूम में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हमेशा रहेंगे परेशान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)