Lucky Moles: भाग्य से जुड़ा होता है महिलाओं के इन अंगों पर मौजूद तिल, जानिए इनका महत्व

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucky Moles on Female Body: व्यक्ति के शरीर पर मौजूद उसकी जिंदगी के कई राज खोलते हैं. हर तिल का अपना एक अलग ही महत्व होता है. शरीर के कई अंगों पर तिल का होना बेहद भाग्यशाली माना जाता है. शरीर पर मौजूद तिल व्यक्ति के चरित्र, भविष्य, भाग्य और दुर्भाग्य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. आज के इस लेख में हम आपको महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिलों के बारे में जानकारी देंगे. दरअसल, महिलाओं के अंगों पर मौजूद हर एक तिल का महत्व होता है. तो चलिए जानते हैं…

कंधे पर तिल
कंधे पर तिल वाली महिलाएं बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. कंधे पर मौजूद तिल आने वाले समय में शाही जीवन का संकेत देता है. इन्हें आने वाले समय में भौतिक सुख सुविधाएं मिलती हैं. ऐसरी महिलाओं को अपने जीवन साथी से खूब प्यार मिलता हैं.

माथे पर तिल
माथे पर तिल वाली महिलएं ससुराल और पति के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं. कठिन से कठिन परिस्थिति में भी यह अपने पति का साथ कभी नहीं छोड़ती हैं.

होंठों पर तिल
ऊपरी होंठ पर तिल वाली महिलाएं बहुत आकर्षक और प्रभावशाली मानी जाती हैं. जिन महिलाओं को ऊपरी होंठ के कोने पर तिल होता है, वह खाने की बहुत शौकीन होती हैं. जिन महिलाओं को निचले होंठ के नीचे तिल होता है, उन्हें थिएटर और अभिनय में बहुत रूचि होती है.

कान पर तिल
जिन महिलाओं के कान पर तिल होता है, उन्हें आभूषण से बहुत प्यार होता है. ऐसी महिलाओं को भाग्यशाली और बुद्धिमान माना जाता है. ऐसी महिलाएं निर्णय लेने में बहुत तेज होती हैं. इन्हें अपनी बात रखना और मनवाना बहुत अच्छे से आता है. बाएं कान का तिल अच्छे विवाह का संकेत देता है.

ये भी पढ़े: Margashirsha Amavasya 2023: मार्गशीर्ष अमावस्या पर करें ये उपाय, मिलेगी पितृदोष से मुक्ति, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Latest News

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

Ballia: भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो उसमें कार्यकर्ताओं का ही सबसे बड़ा योगदान है।...

More Articles Like This

Exit mobile version