आज यानी 1 अप्रैल से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया है. नई दर मंगलवार से लागू हो गई है. नई दिल्ली में इसके दाम में 41 रूपये की कटौती की गई और अब यह ₹1762 हो गईं है. बता दें कि पहले इसकी कीमत 1803 रूपये थी. कोलकाता में यह ₹44.50 घटकर ₹1868.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1913 थे. मुंबई में सिलेंडर ₹1755.50 से ₹42 घटकर ₹1713.50 रुपए हो गया है.
चेन्नई में सिलेंडर ₹1,924.50 का मिल रहा है, जो पहले ₹1,965.50 थी. इससे पहले, 1 फरवरी को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 7 रूपये की कटौती की गई थी. हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है. तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और अन्य बाजार कारकों को ध्यान में रखते हुए हर महीने LPG की कीमतों की समीक्षा करती हैं.
दिसंबर 2023 में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹62 बढ़ाई गई थी, जिससे रेस्तरां, होटल और छोटे कारोबारी प्रभावित हुए थे. ऐसे उतार-चढ़ाव का सीधा असर उन व्यवसायों पर पड़ता है, जो नियमित रूप से एलपीजी का उपयोग करते हैं.
1 अप्रैल से ATF की कीमतों में बदलाव, जानिए नए रेट
देश के चार बड़े महानगरों में एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं. घरेलू उड़ानों के लिए एटीएफ के रेट (प्रति किलोलीटर) इस प्रकार हैं:
दिल्ली: ₹89,441.18 (पहले- 95,311.72 रुपए प्रति किलोलीटर)
कोलकाता: ₹91,921.00 (पहले- 97,588.66 रुपए प्रति किलोलीटर)
मुंबई: ₹83,575.42 (पहले- 89,070.03 रुपए प्रति किलोलीटर)
चेन्नई: ₹92,503.80 (पहले- 98,567.90 रुपए प्रति किलोलीटर)
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर घरेलू एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमतें डॉलर में इस प्रकार हैं:
दिल्ली: $794.41 (पहले- 848.32 डॉलर प्रति किलोलीटर)
कोलकाता: $832.88 (पहले- 848.32 डॉलर प्रति किलोलीटर)
मुंबई: $794.40 (पहले- 847.10 डॉलर प्रति किलोलीटर)
चेन्नई: $789.76 (पहले- 843.13 डॉलर प्रति किलोलीटर)