2024 में घरेलू हवाई यात्री यातायात में 6.12% की बढ़ोतरी, 161.3 मिलियन पहुंचा आंकड़ा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

2024 में घरेलू हवाई यात्री यातायात में 6.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 161.3 मिलियन यात्रियों तक पहुंच गई. यह आंकड़े नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को जारी किए. 2023 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 152 मिलियन थी. कोविड-19 महामारी के बाद सुधार के कारण 2023 में सालाना वृद्धि 23.36 प्रतिशत रही थी.

indigo का मार्केट शेयर बढ़ा

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मुताबिक, 2024 में इंडिगो का घरेलू यात्री यातायात में हिस्सा 60.5 प्रतिशत से बढ़कर 61.9 प्रतिशत हो गया. इस साल इंडिगो ने 99.9 मिलियन यात्रियों को यात्रा कराई. स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 2023 के 5.5 प्रतिशत से घटकर 2024 में 3.7 प्रतिशत रह गया. इस साल बजट एयरलाइन ने 6 मिलियन घरेलू यात्रियों को सेवाएं दीं.

Air India Group की मजबूत उपस्थिति

एयर इंडिया ग्रुप (Air India Group) ने 2024 में कुल 45.8 मिलियन घरेलू यात्रियों को सेवाएं दीं. 2023 में यह संख्या 39.49 मिलियन थी. एयर इंडिया ग्रुप में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) शामिल हैं. 2024 में दो प्रमुख विलय हुए- नवंबर में विस्तारा-एयर इंडिया में और अक्टूबर में एआईएक्स कनेक्ट एयर इंडिया एक्सप्रेस में शामिल हुए. वर्तमान में एयर इंडिया ग्रुप के पास करीब 300 कॉमर्शियल विमान हैं. अगले तीन वर्षों में इसे 400 विमानों तक बढ़ाने की योजना है. पिछले दो वर्षों में टाटा समूह की इस एयरलाइन ने 570 कॉमर्शियल विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें 220 विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग और 350 विमान यूरोपीय निर्माता एयरबस से हैं.

समय पर उड़ानों में इंडिगो सबसे आगे

दिसंबर 2024 में, समय पर उड़ानों के प्रदर्शन में इंडिगो 73.4 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा. एयर इंडिया ग्रुप 67.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

Latest News

Cambodia: गरीबों में उपहार बांटते समय मची भगदड़, 4 की मौत

Cambodia: कंबोडिया की राजधानी फोम पेन्ह में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब देश के सबसे...

More Articles Like This