Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 12.85 अंक फिसलकर 74,102.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 37.60 अंकों की तेजी लेकर 22,497.90 के स्तर पर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार में आज सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयर में दर्ज की गई.
निवेशकों के 18 हजार करोड़ रुपये डूबे
शेयर -27.02 प्रतिशत टूटकर 657.25 रुपये पर बंद हुआ. इसके चलते आज बैंक के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के करीब 18 हजार करोड़ रुपये डूब गए. इंडसइंड बैंक के शेयर में यह गिरावट तब आई जब बैंक ने अपने डेरेवेटिव पोर्टफोलियो में खामी की बात मानी, जिसके वजह से बैंक का मुनाफा 1500 करोड़ रुपये कम होने का अनुमान है. इसके बाद आज शेयर में तीन बार लोअर सर्किट लगा. 5 दिन में बैंक का शेयर 33.93 प्रतिशत टूट गया है.
जानकारी दें कि अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और इंफोसिस के शेयरों में भारी बिकवाली के वजह से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले थे. भारतीय शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें :- India tariff US: टैरिफ कटौती के लिए भारत तैयार…ट्रंप के दावे को लेकर मोदी सरकार का बड़ा बयान