Google Wallet पर ही मिलेगा आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, जानें कब से शुरू होगी सुविधा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ABHA ID: देश में हर किसी के पास स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा पहुंचे, इसके लिए भारत में आयुष्‍मान भारत योजना लागू की गई है. अब इस स्‍कीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस योजना का लाभ लेते समय लोगों को कोई परेशानी न हो और उनका ये काम आसान बन सके, इसके लिए अब गूगल के साथ मिलकर एक व्यवस्था डेवलप की जा रही है.  इस व्‍यवस्‍था के जरिए गूगल पर ही आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड उपलब्ध होंगे. मालूम हो कि भारत में कुछ महीने पहले ही गूगल वॉलेट लॉन्‍च किया गया है. अब गूगल वॉलेट में लोग अपना आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ कार्ड लिंक कर सकेंगे.

कब से गूगल वॉलेट पर उपलब्‍ध होगा हेल्थ कार्ड

गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड (ABHA ID) अगले साल यानी 2025 से गूगल वॉलेट पर उपलब्ध होंगे. ये आयुष्मान भारत योजना के लाभ डिजिटल रूप से लोगों के पास पहुंचाने के लिए बनाए गए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का हिस्सा है. इस मिशन को देखने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने गूगल के साथ मिलकर काम किया है.

इसके वजह से लोगों को इस योजना से जुडा हेल्थ कार्ड डिजिटल स्वरूप में गूगल वॉलेट पर ही उपलब्ध होने लगेगा. इससे इस स्‍कीम का लाभ तेजी से लोगों के पास तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. इस सर्विस के लिए गूगल और Eka Care बीच साझेदारी हुई है. बता दें कि Eka Care भारत में डिजिटल हेल्थ आईडी जारी करता है.

गूगल वॉलेट पर ABHA-ID मौजूद होने के लाभ

गूगल के मुताबिक, जिन कामों को करने में पहले 6 महीने लगते थे, अब वो मात्र दो हफ्ते में हो जाएगा. ABHA ID कार्ड गूगल वॉलेट पर मिलने से लोग अपने मेडिकल रिकॉर्ड, जैसे कि लैब टेस्ट की रिपोर्ट और दवाइयों की पर्चियां आसानी से देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साझा कर सकेंगे. अपनी हेल्थ डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स अपने फोन को फिंगरप्रिंट, पिन या पासकोड से सिक्योर कर पाएंगे. ABHA ID कार्ड नंबर आपके हेल्थ रिकॉर्ड को संभाल कर रखता है. यह देश में डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा देने का काम करता है.

ये भी पढ़ें :- तिरुपति लड्डू विवाद: जांच के लिए SC ने SIT गठित करने का दिया आदेश

More Articles Like This

Exit mobile version