अदानी समूह के मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस के दम पर पोर्टफोलियो ने अब तक का सबसे ऊंचा ट्रेलिंग-ट्वेल्व-मंथ दर्ज किया है. गुरुवार को कंपनी ने बताया कि यह आंकड़ा ₹86,789 करोड़ तक पहुंच गया है. इसमें यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के तहत आने वाले इंफ्रा बिजनेस का योगदान सबसे अधिक रहा. कुल EBITDA का 84% हिस्सा इन्हीं कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस से आया है. TTM आधार पर पोर्टफोलियो EBITDA में सालाना 10.1% की वृद्धि हुई और यह ₹86,789 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, Q3 FY25 में EBITDA 17.2% बढ़कर ₹22,823 करोड़ हो गया.
अदानी पोर्टफोलियो की कंपनियां अब हाई कैपेक्स पाथ पर हैं. उनके पास मजबूत कैश फ्लो और प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए पर्याप्त संसाधन हैं. कंपनी के मुताबिक, यह पोर्टफोलियो कंपनियों को उनके सेक्टर्स में वैश्विक नेतृत्व हासिल करने में मदद करेगा. सितंबर 2024 तक, ऑपरेशन से फंड फ्लो (टैक्स के बाद कैश) ₹58,908 करोड़ रहा. वहीं, कुल एसेट बेस ₹5.53 लाख करोड़ तक पहुंच गया और नेट डेट-टू-EBITDA अनुपात 2.46 गुना रहा.
लिक्विडिटी और क्रेडिट रेटिंग में सुधार
अदानी समूह ने कहा] उसकी सभी पोर्टफोलियो कंपनियों के पास अगले 12 महीनों के कर्ज भुगतान के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी मौजूद है. कोर इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो लगातार मजबूत कैश फ्लो जेनरेट कर रहा है. इसका कुल EBITDA में 84% योगदान है. इसमें अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पावर, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदानी टोटल गैस जैसी यूटिलिटी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में अदानी पोर्ट्स और SEZ का अहम योगदान रहा. कंपनी के अनुसार, क्रेडिट प्रोफाइल में बड़ा सुधार हुआ है. अब पोर्टफोलियो का 75% रन-रेट EBITDA उन एसेट्स से आ रहा है, जिनकी घरेलू क्रेडिट रेटिंग ‘AA-’ या उससे ऊपर है.
अदानी एंटरप्राइजेज के तहत आने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस (ANIL, एयरपोर्ट्स, रोड्स) जबरदस्त ग्रोथ पर हैं. Q3 FY25 में इनका EBITDA 45.6% बढ़ा, जबकि TTM आधार पर 33.3% की वृद्धि दर्ज हुई. 30 सितंबर 2024 तक, अदानी पोर्टफोलियो के पास ₹53,024 करोड़ का कैश बैलेंस था, जो ग्रॉस डेट का 20.5% है. अदानी समूह भारत का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बिजनेस पोर्टफोलियो है. ऊर्जा, यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, मेटल, कंज्यूमर सेक्टर समेत कई क्षेत्रों में अदानी समूह ने अपनी मजबूत स्थिति बना ली है.