फ्रोंक्स के बाद Maruti Suzuki India ने जापान को जिम्नी का निर्यात किया शुरू

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने गुरुवार को कहा कि उसने जापान को ऑफ-रोडर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) जिम्नी का निर्यात शुरू कर दिया है. फ्रोंक्स के बाद यह दूसरी कार है जिसे कंपनी भारत से जापान निर्यात कर रही है. MSIL ने जून 2023 में भारत में जिम्नी लॉन्च की और अक्टूबर 2023 से इसे लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका के विभिन्न देशों में निर्यात करना शुरू कर दिया.

2023-24 में भारत से इस पांच दरवाजों वाली कार की 22,000 से अधिक इकाइयों का निर्यात किया गया, जबकि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में जिम्नी की 38,000 से अधिक इकाइयों का निर्यात किया है. मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में इस कार के लिए शीर्ष तीन निर्यात बाजार हैं. जिम्नी की घरेलू बिक्री हाल ही में ठंडी रही है. जापानी फर्म सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) के पास MSIL में लगभग 58 प्रतिशत शेयर हैं.

मारुति का कुल निर्यात हाल ही में घरेलू बिक्री की तुलना में बहुत तेज दर से बढ़ रहा है. 2024-25 की तीसरी तिमाही में MSIL का निर्यात साल-दर-साल 38.2 प्रतिशत बढ़कर 99,220 इकाई हो गया. इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री साल-दर-साल 8.75 प्रतिशत बढ़कर 466,993 इकाई हो गई. बुधवार को विश्लेषकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान, कंपनी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट मामले), राहुल भारती ने कहा: “निर्यात हमारे लिए बहुत अच्छी कहानी रही है.

हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और अब इसके परिणाम दिख रहे हैं. निर्यात में वृद्धि अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्रों में वितरित की गई है. यह वृद्धि एक मजबूत डीलरशिप नेटवर्क, ग्राहकों तक पहुँचने के गहन प्रयासों, बेहतर वित्त विकल्पों और अधिक मॉडल लॉन्च के कारण है.

Latest News

29 April 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This