AI से होगी पैसों की बारिश! ग्लोबल इकोनॉमी में मिल सकता है 4.4 ट्रिलियन डॉलर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Artifical Intelligence: भारत सहित दुनिया के कई देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. AI के आने से एक तरफ जहां लोगों को नए-नए फीचर्स का अनुभव मिला है, वहीं दूसरी तरफ इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा होता दिख रहा है. हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की हुई वार्षिक बैठक में एक प्रेजेंटेशन के मुताबिक, एआई एक साल में ग्‍लोबल इकोनॉमी में 2.6 ट्रिलियन डॉलर से 4.4 ट्रिलियन डॉलर तक का योगदान दे सकता है. यूं कहे कि ऑटिफिशियल इंटेलिजेंस से पैसों की बरसात हो सकती है.

AI का नुकसान भी

इसमें कोई शक नहीं कि एआई से वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को फायदा होगा, लेकिन इस बात को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है कि इसके वजह से नुकसान भी पहुंच सकता है. एआई के वजह से करिया लोगों के जीवन और समाज को हानि पहुंचा सकता है. AI का दायरा बढ़ने के साथ ही नौकरीपेशा लोगों में इसे लेकर चिंता भी बढ़ रही है. अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के फाउंडर सीईओ रॉबर्ट एफ स्मिथ ने प्रेजेंटेशन में कहा कि कम से कम, हमें मौजूदा डिजिटल डिवाइड को समाप्‍त करना होगा.

दुनिया भर में इंटरनेट का तेजी से विस्तार हुआ है लेकिन इसके बाद भी 2.5 बिलियन से अधिक लोग अभी भी इसकी पहुंच से दूर है. दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाती है. जबकि आज की डिजिटल दुनिया में फाइनेंस, बैंकिंग, एजुकेशन और हेल्थकेयर जैसे सुविधाएं जरूरी हैं.

डिजिटल डिवाइड को करना होगा खत्म

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रिपोर्ट में बताया गया कि डेवपल हो चुके देशों में भी डिजिटल डिवाइड मौजूद है. अमेरिका में करीबग 24 मिलियन लोगों के पास अभी भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा तक नहीं है. मौजूदा एआई के साथ तीन अलग-अलग अवसर पैदा होंगे, जिनके माध्‍यम से वैल्यू को क्रिएट किया जा सकेगा.

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनियों को होगा फायदा

पहले से ही फर्स्ट वेव को हार्डवेयर विक्रेताओं के रूप में देखा जा रहा हैं, जिन्हें एआई के जरिए फायदा हो रहा है. सेकेंड वेव की बात करें तो एआई की वजह से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी अन्य बड़ी कंपनियों को इससे फायदा होगा जिनके पास व्यापक तौर पर कंप्यूट करने के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करने की क्षमता है. राबर्ट एफ स्मिथ के अनुसार, तीसरी वेव एंटरप्राइज़ सॉफ़्टवेयर विक्रेताओं को फायदा पहुंचाएगी जो मौजूदा प्रोडक्ट्स के अलावा आई और जेनएआई सॉल्यूशन उपलब्ध कराते हैं.

स्मिथ ने कहा कि जैसे-जैसे एआई विकसित हो रहा है,कंपनियां और नए स्टार्ट-अप अपने प्रोडक्ट्स का विस्तार कर रहे हैं और नए फीचर्स के साथ हर स्टेज पर पैसा कमा रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए कि हर देश में हर किसी की इंटरनेट, एआई शिक्षा और उपकरणों तक पहुंच हो.

ये भी पढ़ें :- अप्रैल-दिसंबर में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात 11% बढ़कर 17.77 अरब डॉलर पर पहुंचा: DGCIS

 

More Articles Like This

Exit mobile version