Akasa Airlines ने 360 वन, प्रेमजी इन्वेस्ट और क्लेपॉन्ड कैपिटल से हासिल किया निवेश, सीईओ ने कही ये बात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अकासा एयर ने निवेशकों के एक समूह से नई पूंजी हासिल की है, जो इसके विकास पथ में एक महत्वपूर्ण कदम है. ऑपरेशन के तीन वर्ष से भी कम समय में अकासा ने प्रेमजी इन्वेस्ट, क्लेपॉन्ड कैपिटल और 360 वन सहित प्रमुख निवेशकों का विश्वास जीता है. साथ ही झुनझुनवाला परिवार ने भी एयरलाइन में अतिरिक्त पूंजी लगाने की प्रतिबद्धता जताई है. ये समझौते विनियामक अनुमोदन के लिए लंबित हैं. निवेशकों में अजीम प्रेमजी की वैश्विक निवेश शाखा प्रेमजी इन्वेस्ट, डॉ. रंजन पई का निवेश कार्यालय क्लेपॉन्ड कैपिटल और भारत में एक प्रमुख धन और परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म 360 वन द्वारा प्रबंधित फंड शामिल हैं.
अकासा एयर में झुनझुनवाला परिवार का निरंतर विश्वास भी एयरलाइन के विकास की आधारशिला बना हुआ है. सीईओ विनय दुबे ने अपने बयान में कंपनी के अकासा एयर और भारत में नागरिक विमानन के भविष्य में उनके विश्वास के लिए निवेशकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति को उसके निरंतर समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया. सीईओ विनय दुबे ने ने कहा, निवेशकों से आने वाला कैपिटल इनफ्लक्स एयरलाइन के लिए वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगा और अप्रत्याशित चुनौतियों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगा. साथ ही कंपनी के दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करेगा.
ऐसे प्रमुख निवेशकों को आकर्षित करने की अकासा एयर की क्षमता इसकी दूरदर्शिता की ताकत और भारतीय विमानन के भविष्य को आकार देने के लिए टीम के समर्पण का प्रमाण है. सीईओ ने जोर देकर कहा कि रणनीतिक निवेश भविष्य की पीढ़ियों के लिए विरासत बनाने के अकासा के लक्ष्य के अनुरूप है, जिससे ग्राहकों के हवाई यात्रा के अनुभव को बदला जा सके. उन्होंने सुरक्षा के लिए एयरलाइन की प्रतिबद्धता और इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की इसकी तत्परता को दोहराया. अकासा एयर न केवल बाजार में प्रतिस्पर्धा करने बल्कि आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ भारत में विमानन क्षेत्र को नया आकार देने की अपनी महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करना जारी रखता है.
Latest News

SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर निकाली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

SCI Recruitment 2025: नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने लॉ...

More Articles Like This

Exit mobile version