Stock Market: बुधवार को कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत? जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्‍स आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स (Sensex) 308 अंक यानी 0.42 प्रतिशत गिरकर 73,595 के लेवल पर कारोबार करते दिख रहा है. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 88 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,364.60 के लेवल पर दिखा. बैंकिंग शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी 236 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,288 लेवल पर कारोबार करते दिखा.

गिरावट के बाद भी एनएसई पर गिरने वालों की अपेक्षा बढ़ने वाले स्‍टॉक्‍स की संख्या अधिक है. आज करीब 9:30 बजे तक एनएसई पर 1320 शेयर हरे निशान में, 733 शेयर लाल निशान में ट्रेड करते दिखे थें. मिडकैप शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करते दिखे हैं. सेक्टरवार बात करें तो ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी, फार्मा, इन्फ्रा और निजी बैंकों के शेयरों में दबाव बना है. वहीं, एनर्जी और मेटल के शेयर मजबूत बने हुए हैं.

आज के गेनर्स और लूजर्स

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, Axis Bank, पावर ग्रिड, एमएंडएम, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर गेनर्स हैं. वहीं, नेस्ले, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, ICICI Bank और मरुति सुजुकी के शेयर लूजर्स हैं.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल

घरेलू शेयर बाजार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, सियोल और जकार्ता के मार्केट लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी मार्केट्स में मंगलवार को बिकवाली हुई थी और डाओ करीब आधा प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था. कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करते दिखा है.

ये भी पढ़ें :- Manmohan Singh: आज राज्यसभा से रिटायर होंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, खरगे ने लिखा भावुक पत्र

Latest News

Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This