Stock Market: शेयर बाजार में चौतरफा कमजोरी, जानें कितने अंक टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा कमजोरी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 836.34 अंक की जोरदार गिरावट लेकर 79,541.79 के स्‍तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 284.7 अंक की गिरावट लेकर 24,199.35 के स्‍तर पर बंद हुआ.

आज के ट्रेडिंग सेशन में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी पर सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे. अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, SBI, TCS और L&T के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे. बता दें कि सबकी नजर अब फेडरल रिजर्व के फैसले पर है. इस कारण निवेशकों ने आज सतर्कता बरती है.

25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद

मुद्रास्फीति में कमी आने और श्रम बाजार में नरमी के वजह से फेड द्वारा गुरुवार को फिर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावना है. इस बार 25 आधार अंकों की कटौती होगी. लेकिन एक्‍सपर्ट का मानना है कि मुख्य ध्यान डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद इस बात को लेकर है कि वे केंद्रीय बैंकों के नीतिगत निर्णयों पर अहम प्रभाव डालने की कोशिश कर सकते हैं.

सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. आज ऑटो, मेटल, पावर, टेलीकॉम, फार्मा, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज दोपहर 3 बजे बीएसई पर 1,834 शेयरों में तेजी आई, जबकि 2,079 शेयरों में गिरावट आई. वहीं 121 शेयर अपरिवर्तित रहे. कुल 4,034 शेयरों का ट्रेड हुआ. 52-सप्ताह का हाई लेवल दर्ज करने वाले शेयरों की संख्या 240 थी, और 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर दर्ज करने वाले शेयरों की संख्या 13 थी. कुल 350 शेयरों में अपर सर्किट और 198 में लोअर सर्किट में ट्रेड हुआ.

ये भी पढ़ें :- OROP के 10 साल पूरे, पीएम मोदी ने कहा- ‘यह हमारे दिग्गजों और भूतपूर्व सैन्यकर्मियों…’

 

 

Latest News

Raid 2 Tariler: ‘रेड-2’ का धांसू ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

Raid 2 Tariler: अजय देवगन स्टारर ‘रेड-2’ का ट्रेलर (Raid 2 Tariler) आउट हो चुका है. एक बार फिर...

More Articles Like This