Ambuja Cements ने FY25 में कमाया अब तक का सबसे अधिक 5,158 करोड़ रुपए का मुनाफा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने मंगलवार को नतीजे जारी किए. FY25 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 9% बढ़कर 5,158 करोड़ रुपए हो गया है. इसके साथ ही कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़कर 100 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) हो गई है.

दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनी अंबुजा सीमेंट्स

इस क्षमता के साथ अंबुजा सीमेंट्स दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. कंपनी ने बताया कि FY25 में आय सालाना आधार पर 6% बढ़कर 35,045 करोड़ रुपए हो गई है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी की एनुअल वॉल्यूम सालाना आधार पर 10% बढ़कर 65.2 मिलियन टन हो गई है. FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,868 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दर्ज किया है. इसमें सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है.
यह किसी एक तिमाही में कंपनी द्वारा दर्ज किया गया, अब तक का सबसे अधिक EBITDA है. वहीं, स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का तिमाही में मुनाफा 75% बढ़कर 929 करोड़ रुपए हो गया है. अंबुजा सीमेंट्स के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ विनोद बहेटी (Vinod Baheti) ने कहा, यह वर्ष अंबुजा सीमेंट्स की यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि हम 100 एमटीपीए क्षमता को पार कर गए हैं.
इसके अलावा, हम देशभर में विभिन्न चरणों में क्षमता विस्तार कर रहे हैं, जो हमें FY26 के अंत तक 118 एमटीपीए क्षमता हासिल करने में मदद करेंगे और हमें 2028 तक 140 एमटीपीए के हमारे लक्ष्य के करीब लाएगा. उन्होंने आगे कहा, 100 MTPA मील का पत्थर सिर्फ एक संख्या नहीं है, यह हमारी महत्वाकांक्षा, मजबूती और उद्देश्य का प्रतीक है.
जैसे-जैसे भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की नींव रख रहा है, हम देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जो विकास को सशक्त बनाता है, समुदायों को जोड़ता है और एक ग्रीन फ्यूचर को सपोर्ट करता है. कंपनी ने फरक्का (पश्चिम बंगाल) में सामान्य उपयोग (जीयू) के 2.4 MTPA ब्राउनफील्ड विस्तार को सफलतापूर्वक शुरू किया है और विभिन्न प्लांट में 0.5 MTPA की कमी की है.
अंबुजा सीमेंट्स ने नियोजित कुल 1,000 मेगावाट में से 299 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी (RI) बिजली क्षमता भी शुरू की है और शेष जून 2026 तक प्राप्त की जाएगी. अंबुजा सीमेंट्स ने पिछले वर्ष अक्टूबर में 8,100 करोड़ रुपए के इक्विटी मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) का अधिग्रहण किया था.
Latest News

योगी सरकार ने गुलाबी मीनाकारी को दिलाया जीआई टैग, ओडीओपी में शामिल कर दिलाया इंटरनेशनल मार्केट

Varanasi: योगी सरकार द्वारा बनारस की गुलाबी मीनाकारी को जीआई पहचान दिलाकर और ओडीओपी में शामिल करके इसे इंटरनेशनल...

More Articles Like This

Exit mobile version