भारत की विकास गाथा में विश्वास जताते हुए उद्योगपति शोभना कामिनेनी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दुनिया में कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के मामले में ‘बेकहम की तरह झुक सके.’ उन्होंने यह टिप्पणी यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान एक सत्र के दौरान की.
क्या बोलीं उद्योगपति शोभना कामिनेनी ?
इस बैठक की पृष्ठभूमि में सोमवार को विश्व आर्थिक मंच के शिखर सम्मेलन के पहले दिन दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम को क्रिस्टल पुरस्कार दिया गया. अपोलो हॉस्पिटल्स की शोभना कामिनेनी ने आगे कहा कि भारत क्या बन सकता है, यह बात सभी को उत्साहित करती है.
शोभना कामिनेनी ने कहा, “हम एक के बाद एक कारोबारों में आशावाद की चमक देख सकते हैं. अब हम एआई की ओर बढ़ रहे हैं और यह भारत ही है, जिसने हमें सबसे सस्ता डेटा और बेहतरीन कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने में मदद की है.” उन्होंने कहा, “भारत की एक और कहानी यह है कि सब कुछ दिल्ली और अन्य महानगरों तक ही सीमित नहीं है. लोग देश के किसी भी शहर में कारोबार करके अरबपति बन सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि भारत में 2030 तक एक अरब नए रोजगार योग्य लोग होंगे और यह हर किसी की समस्या हो सकती है, क्योंकि उस समय बहुत अधिक वृद्ध लोग भी होंगे, जिन्हें नौकरी की आवश्यकता होगी और इसके लिए अभी से बहुत अधिक काम शुरू करने की आवश्यकता है. उन्होंने आगाह करते हुए कहा, “एक उद्योग के रूप में हमें इस पर काम करने की जरूरत है कि हम कैसे अधिक नौकरियां पैदा कर सकते हैं. कोई भी सब्सिडी नहीं चाहता, हर कोई नौकरी चाहता है.”