आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल का भरोसा भारत पर लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल, भारत में एप्पल ने iPhone मोबाइल प्रोडक्शन में नया रिकॉर्ड बनाया है. मोदी सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव योजना के चलते चालू वित्त वर्ष 2024-25 के सात महीनों में भारत में iPhone प्रोडक्शन ने 10 अरब डॉलर का आंकड़ा छू लिया है, जिसमें से सात अरब डॉलर का निर्यात किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24) में एप्पल ने भारत में 14 अरब डॉलर के iPhone का प्रोडक्शन/असेंबली की थी, जिसमें से 10 अरब डॉलर से ज्यादा के iPhone का निर्यात किया गया था.
क्या बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ?
वहीं, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे स्मार्टफोन PLI योजना का एक और अहम मील का पत्थर बताया. अश्विनी वैष्णव ने कहा, “एप्पल के 10 अरब डॉलर के आईफोन उत्पादन में से 7 अरब डॉलर का निर्यात किया गया. भारत से कुल स्मार्टफोन निर्यात 7 महीनों में 10.6 अरब डॉलर को पार कर चुका है.” अश्विनी वैष्णव ने यह भी जानकारी दी कि एप्पल के इकोसिस्टम ने चार वर्षों में 1,75,000 नए रोजगार सृजित किए हैं, जिनमें से 72 प्रतिशत महिलाएं हैं.
7 महीनों में 60,000 करोड़ रुपये के iPhone का निर्यात
क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया) स्थित एप्पल ने चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में 60,000 करोड़ रुपये (लगभग 7 अरब डॉलर) के iPhone का निर्यात किया. अप्रैल से अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने हर महीने करीब 8,450 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) के iPhone निर्यात किए हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जुलाई-सितंबर की अवधि में एप्पल ने भारत में अब तक का सबसे उच्चतम रेवेन्यू दर्ज किया.