भारत, इंडोनेशिया, वियतनाम…दुनिया के ट्रैवल इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रहे एशियाई देश

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asian Tourist Countries: एशियाई देशों में पर्यटन इंडस्‍ट्री तेजी से अपनी धाक जमाई है. ट्रैवल इंडस्‍ट्री के एक्‍सपर्ट के मुताबिक, एशियाई देश पर्यटन क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण विकास कर रहे हैं. भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम में पर्यटन क्षेत्र में बड़ी उछाल देखने मिलने वाली है. इसकी मुख्‍य वजह क्षेत्र में तेजी से बढ़ते मध्यम वर्ग है, जिसने चीजों की तुलना में लाइफ एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी है.

ये देश पर्यटन क्षेत्र में चमकने को तैयार

होटल बिजनेस की अग्रणी कंपनी एकॉर एसए (Accor SA) के डेप्युटी सीओओ जीन जैक्स मोरिन ने संभावना जताई कि भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देशों में आने वाले समय में पर्यटन क्षेत्र में उछाल देखने को मिलेगी. मोरिन के अनुसार, भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देश पहले से स्‍थापित थाइलैंड, सिंगापुर के साथ चमकने के लिए तैयार है.

अनुभवों को वरीयता दे रहे लोग

बैंकॉक में बोलते हुए मोरिन ने बताया कि इसके पीछे की वजह, बढ़ते मध्‍यम वर्ग के विस्‍तार की वित्‍तीय स्थिरता है. लोग भौतिक सं‍पत्तियों के मुकाबले अनुभवों को वरीयता दे रहे हैं. मोरिन ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना महामारी ने इस ट्रेंड को और तेज कर दिया है. अब लोग सामान खरीदने के बजाय लाइफ एक्सपीरियंस की ओर तरफ से बढ़ रहे हैं.

बदल रहा लोगों का व्यवहार

मोरिन ने कहा कि उपभोक्ता के व्यवहार में काफी परिवर्तन हुआ है. आज लोग भौतिक वस्तुओं की तुलना में सेवाओं और अनुभवों को महत्व दे रहे हैं. जैक्‍स मोरिन ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में मजबूत विकास की क्षमता है. उन्होंने बताया कि वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे उभरते गंतव्यों के सिंगापुर थाईलैंड और जापान जैसे सुस्थापित केंद्रों के साथ चमकने की संभावना है.

कोरोना महामारी के बाद आई चुनौतियों के बाद भी एकॉर इस क्षेत्र को लेकर आशावादी बना हुआ है. एकॉर समूह दुनिया में 45 ब्रांडों के साथ 6 हजार होटल संचालित करता है. समूह इस साल अपने पोर्टफोलियो को 3 से 4 फीसदी तक बढ़ाने का प्‍लान बना रहा है. इसमें करीब आधे नए उद्घाटन भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें :- Bangladesh: पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ाने में लगे मोहम्मद यूनुस, वीजा प्रक्रिया को बनाया आसान

Latest News

हर फैसले की एक ही कसौटी विकसित भारत… डेवलप इंडिया यंग लीडर्स डायलॉग में बोले पीएम मोदी

Develop India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित डेवलप इंडिया यंग लीडर्स...

More Articles Like This

Exit mobile version