इन बैंकों में शानदार ऑफर… FD पर मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bank Fixed Deposit: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी की एफडी को निवेश का एक सुरक्षित विकल्‍प माना जाता है. ज्‍यादातर लोग एफडी कराना पसंद भी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहें हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब एफडी पर निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलता रहेगा. बैंक समय समय पर अपनी ब्‍याज दरों को बदलते रहते हैं. ऐसे में आपको अलग-अलग बैंकों की ब्‍याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए, ताकि आप बिना चूके एफडी पर अच्‍छा रिटर्न पा सकें. कई ऐसे बैंक हैं जो 3 साल की एफडी पर अपने ग्राहकों को बंपर ऑफर दे रहे हैं. आइए इन बैंकों के बारे में जानते हैं जहां FD पर सबसे ज्‍याद ब्याज मिलता है.

ये बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज

एसबीआई अपने सामान्य ग्राहकों को अलग-अलग अवधि के लिए 3.0 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 3.50 प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत‍ तक का ब्याज मिल रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक FD कराने पर सामान्य ग्राहकों को 2.75 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत तक का ब्‍याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 3.25 प्रतिशत से 7.70 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. HDFC  बैंक में एफडी कराने पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है.

यहां मिल रहा शानदार रिटर्न

RBL बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को अलग-अलग अवधि के आधार पर 3.50 प्रतिशत से 7.80 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से लेकर 8.30 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. वहीं IDFC फर्स्ट बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3.50 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक का ब्‍याज दे रहा है. जबकि बैंक सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. हालांकि अगर आप किसी बैंक में एफडी कराने की प्‍लान कर रहे हैं तो पहले आपको बैंक की वेबसाइट या बैंक में जाकर ब्याज की जानकारी ले लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- घर में वाईफाई बहुत खतरनाक… जानिए बेड से कितना दूर होना चाहिए Wi-Fi राउटर?

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This