Bank Holiday on Eid E Milad : देशभर में 16 सितंबर, सोमवार को ईद-ए-मिलाद मनाई जाएगी. ईद-ए-मिलाद की सरकारी छुट्टी है. अब लोगों के मन में यह सवाल है कि सोमवार को बैंक बंद रहेंगे या नहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. इसमें पब्लिक बैंक से लेकर निजी बैंक, ग्रामीण बैंक आदि जैसे सभी बैंकों की लिस्ट को राज्यों के हिसाब से जारी किया जाता है. बात करें सितंबर महीने की तो तो इसमें कुल 15 छुट्टियां हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ईद-ए-मिलाद पर बैंकों की छुट्टी रहेगी या नहीं.
वैसे तो आजकल ज्यादातर बैंकों के काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. बैंक के मोबाइल ऐप पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं. फिर भी लोन लेने जैसे कई काम हैं, जिनके लिए बैंक ब्रांच जाना जरूरी होता है. लेकिन आप बैंक ब्रांच जाएं और वह बंद हो तो आपका काम रुक जाएगा और समय भी बर्बाद होगा. इससे बचने के लिए आपको पहले से जानकारी रखनी चाहिए कि आपका बैंक कब-कब बंद रहने वाला है.
Eid E Milad पर यहां बंद रहेंगे बैंक
सोमवार, 16 सितंबर 2024 को पूरे देश में मिलाद-उन-नबी/ईद-ए मिलाद/पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन/बारा वफात सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन गुजरात, मिजोरम, तमिलनाडु, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 17 सितंबर को इंद्रजात्रा/ईद-ए मिलाद/मिलाद-उन-नबी पर सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं इसके अगले दिन यानी 18 सितंबर को Pang-Lhabsol है, इसके वजह से असम में बैंक बंद रहेंगे.
सितंबर में इन तारीखों पर बैंक की छुट्टी
- 14 सितंबर: कर्म पूजा/प्रथम ओणम (केरल और झारखंड)
- 15 सितंबर: रविवार
- 16 सितंबर: मिलाद-उन-नबी या ईद-ए मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफात) (गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड)
- 17 सितंबर: इंद्रजात्रा/ईद-ए मिलाद (मिलाद-उन-नबी) (सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बंद)
- 18 सितंबर: Pang-Lhabsol (असम)
- 20 सितंबर: ईद-ए मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर)
- 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (केरल)
- 22 सितंबर: रविवार
- 23 सितंबर: महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में छु्ट्टी
- 28 सितंबर: चौथा शनिवार
- 29 सितंबर: रविवार
ये भी पढ़ें :- बिहारः पश्चिमी चंपारण में रील्स बना रहे दो किशोर नदी में डूबे, मौत