Bank Holiday in September: आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने कई त्योहार पड़ने वाले हैं. जिस कारण बैंकों में भी अवकाश रहेगा. त्योहारों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के कारण बैंको में छुट्टियां घोषित होती है. बैकों में होने वाले अवकाश की लिस्ट रिजर्व बैंंक की ओर से जारी की जाती है. इस महीने अगर आप किसी काम के सिलसिले में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है…
दरअसल, सितंबर के महीने में सरकारी अवकाश और त्योहारों के कारण कई दिन बैंकों पर ताला रहेगा. अगर इसके बारे में आपको सही जानकारी होगी तो आप परेशान नहीं होंगे. अगर आप अगले महीने बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. रिजर्व बैंक राज्यों के हिसाब से बैंक अवकाश की लिस्ट जारी करता है.
जानिए कब-कब बैंक रहेंगे बंद
- 1 सितंबर, 2024 – रविवार
- 4 सितंबर, 2024 – श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि (गुवाहाटी)
- 7 सितंबर, 2024 – गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, और पणजी)
- 8 सितंबर, 2024 – रविवार
- 14 सितंबर, 2024 – दूसरा शनिवार
- 15 सितंबर-2024 – रविवार
- 16 सितंबर, 2024 – लगभग पूरे देश में
- 17 सितंबर, 2024 – मिलाद-उन-नबी (गंगटोक और रायपुर)
- 18 सितंबर, 2024 – पंग-लहबसोल (गंगटोक)
- 20 सितंबर, 2024 – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे.
- 21 सितंबर, 2024 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाला है.
- 22 सितंबर, 2024 – रविवार
- 23 सितंबर,2024 – महाराजा हरिसिंह के जन्मदिन के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
- 28 सितंबर, 2024 – चौथा शनिवार
- 29 सितंबर, 2024 – रविवार