Bank Holidays in Nov 2023: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bank Holidays List In November 2023: नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने दिवाली, छठ समेत कई बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं. ऐसे में इस महीने बैंक भी कई दिनों तक बंद रहेंगे. अगर आप नवंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि नवंबर में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे. नहीं तो आपको परेशान होना पड़ेगा.

दरअसल, हर महीने की शुरुआत से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी करता हैं. ऐसे में Reserve Bank of India की तरफ से नवंबर महीने के हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी गई है. बता दें कि महीने में बैंकों की कुल 15 दिनों की छुट्टियां होंगी. हालांकि, इसमें कुछ छुट्टियां राज्य स्पेसिफिक भी हैं. आइए जानते हैं नवंबर माह में कब कब बंद रहेंगे बैंक? देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

  • 10 नवंबर, 2023- वांगला महोत्सव, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 नवंबर, 2023- दूसरा शनिवार, सप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 नवंबर, 2023- रविवार, सप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 नवंबर, 2023- रविवार, सप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार, सप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 नवंबर, 2023- रविवार, सप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Diwali Recipes 2023: दिवाली के दिन क्यों खाई जाती है सूरन की सब्जी? जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Latest News

MLA डा. राजेश्वर सिंह ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, बोले- ‘जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के माथे पर कलंक’

MLA Rajeshwar Singh: इन दिनों यूपी की सियासत में बयानों का दौर चल रहा है. लखनऊ स्थित सरोजनी नगर...

More Articles Like This

Exit mobile version