बदल गया बैंक लॉकर का नियम, देश के टॉप बैंकों में देना होगा अब इतना पैसा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bank Locker Rules: बैंक लॉकर का नियम बदल गया है. नया नियम देश के टॉप बैंक में लागू होने जा रहा है. एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और पंजाब नेशनल बैंक जैसे टॉप बैंक के लॉकर से जुड़ी सुविधाओं के किराए, सुरक्षा और नामांकन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. चलिए जानते हैं कि इन सभी बैकों के बीच चार्जेज का डिटेल और अब कितना रुपए अधिक भुगतान करना पड़ेगा.

इस बात का रखें ध्यान

बैंकों द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के कस्‍टमर, जैसे कि पर्सनल ग्राहक, सीमित कंपनियां, साझेदारी फर्में, क्लब, आदि को बैंक लॉकर की सुविधाएं प्रदान की जाती है. हालांकि, बैंक नाबालिगों के नाम पर लॉकर आवंटन नहीं करते हैं. बैंक अपने कस्‍टमर के लिए एक तरह के पट्टेदार के रूप में कार्य करते हैं, जिसमें वार्षिक किराए के आधार पर लॉकर सेवा दी जाती है. सुरक्षा के मद्देनजर बैंक यह आश्वासन देते हैं कि ग्राहकों की कीमती वस्तुओं का संरक्षण, उनकी फीस के मुकाबले कहीं अधिक सुरक्षित है. बता दें कि बैंक में कैश रखने पर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी नहीं होती है. इसलिए समान रखते समय इसका ध्यान रखें.

लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग किराया

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, और पीएनबी के लॉकर किराये में बैंक की शाखा, स्थान और लॉकर के आकार के अनुसार अंतर हो सकता है. चलिए इसका डिटेल समझते हैं. बैंक ने नया रेट रिलीज कर दिया है.

एसबीआई लॉकर का किराया

  • छोटे लॉकर: 2,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 1,500 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
  • मध्यम लॉकर: 4,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 3,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
  • बड़े लॉकर: 8,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 6,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
  • अतिरिक्त बड़े लॉकर: 12,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 9,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)

आईसीआईसीआई बैंक लॉकर का किराया

  • ग्रामीण क्षेत्र: 1,200 रुपए से 10,000 रुपए तक
  • अर्ध-शहरी क्षेत्र में 2,000 रुपए से 15,000 रुपए तक लॉकर शुल्‍क
  • शहरी क्षेत्र में 3,000 रुपए से 16,000 रुपए तक लॉकर शुल्‍क
  • मेट्रो: 3,500 रुपए से 20,000 रुपए तक
  • मेट्रो+ स्थान: 4,000 रुपए से 22,000 रुपए तक

एचडीएफसी बैंक लॉकर का शुल्क

  • मेट्रो शाखा में 1,350 रुपए से 20,000 रुपए का लॉकर शुल्‍क
  • शहरी क्षेत्र में 1,100 रुपए से 15,000 रुपए तक का लॉकर शुल्‍क
  • अर्ध-शहरी क्षेत्र में 1,100 रुपए से 11,000 रुपए का लॉकर शुल्‍क
  • ग्रामीण क्षेत्र: 550 रुपए से 9,000 रुपए

पीएनबी लॉकर शुल्क

  • 1,250 रुपए से 10,000 रुपए तक ग्रामीण क्षेत्र में लॉकर शुल्‍क
  • 2,000 रुपए से 10,000 रुपए तक: शहरी क्षेत्र

बता दें कि बैंक द्वारा कस्‍टमर को 12 निःशुल्क विज़िट की सुविधा प्रदान की जाती है, इसके बाद प्रति अतिरिक्त विज़िट के लिए 100 रुपए फी लिया जाता है.

ये भी पढ़ें :- Uttarkashi: काल के रूप में आई बस, चली गई पिता और मासूम पुत्री की जान

Latest News

Mohali: गैंगस्टर मंजीत महल के तीन गुर्गे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के फंदे में, हथियार बरामद

Mohali: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब को बड़ी सफलता मिली है. उसने एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान...

More Articles Like This

Exit mobile version