FY24-25 में 19% बढ़कर 27,350 करोड़ रुपये रही BHEL की आय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की आय वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 19% बढ़कर 27,350 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गई. बीते वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक इतिहास में सबसे अधिक 92,534 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 1,95,922 करोड़ रुपये की हो गई है. FY2024-25 में कंपनी को पावर सेक्टर में 81,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं और बीएचईएल के पास कुल 39 बॉयलर बनाने के ऑर्डर हैं.
बीएचईएल को अदाणी पावर ने सबसे अधिक 14 बॉयलर लगाने के ऑर्डर दिए हैं, उसके बाद नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने 11 बॉयलर के लिए ऑर्डर दिए हैं. छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारी कंपनियों ने भी बॉयलर के लिए ऑर्डर दिए हैं. नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (NLC) और दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) द्वारा दिए गए बॉयलर ऑर्डर की संख्या क्रमशः तीन और चार है। 39 बॉयलर में से 31, 800 मेगावाट के और आठ 660 मेगावाट के ऑर्डर हैं.
हाल ही में बीएचईएल को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित हसदेव थर्मल पावर स्टेशन में दो 660 मेगावाट के सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए एलओआई प्राप्त हुआ है. इस एग्रीमेंट में सुपरक्रिटिकल उपकरणों की आपूर्ति, जिसमें बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और अन्य संबंधित सहायक उपकरण शामिल हैं, के साथ-साथ सिविल कार्यों का निर्माण भी शामिल होगा.
कंपनी ने बताया कि FY2024-25 में बीएचईएल को इंडस्ट्रियल सेगमेंट में 11,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो कंपनी की ट्रांसपोर्टेशन, डिफेंस, प्रोसेस इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल उपकरणों से क्षेत्रों में मजबूत बाजार स्थिति को दिखाता है. कंपनी के बयान के मुताबिक, BHEL ने 8.1 गीगावाट ताप विद्युत क्षमता को शुरू किया है, जो प्रोजेक्ट डिलीवरी और ऑपरेशनल दक्षता पर कंपनी के निरंतर फोकस को दर्शाता है.
–आईएएनएस
Latest News

जंग के बीच पुतिन सरकार के निशाने पर फिटनेस लवर, जबरन सेना में किए जा रहे भर्ती

Russia GYM Raid: यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच पुतिन सरकार अब जिम जा रहे लोगों को भी युद्ध...

More Articles Like This