HDFC Bank का बड़ा ऐलान, कम कर दी MCLR रेट्स, जानें EMI पर क्या होगा असर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने नए साल पर ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने होम लोन और कार लोन की ईएमआई को कम कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक ने कुछ विशेष अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है. इस कटौती के बाद, एचडीएफसी बैंक एमसीएलआर अब 9.15 प्रतिशत से लेकर 9.45 प्रतिशत के बीच हो गया है.

रिवाइज्ड रेट्स 7 जनवरी, 2025 यानी आज से लागू हो चुके हैं. कम एमसीएलआर से लोन की ब्याज दरों में कमी होती है, जिससे ईएमआई कम होती है और उधार लेने की लागत कम होती है. MCLR रेट्स में कटौती का सीधा असर पुराने फ्लोटिंग रेट लोन जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन की ईएमआई पर होगा, जो एमसीएलआर से जुड़े हैं. एमसीएलआर दरों में कटौती से इन लोन पर ईएमआई भी कम हो जाएगी.

कितनी हो गई MCLR?

यह कटौती ओवरनाइट, छह महीने, एक साल और तीन साल की अवधि के लोन पर लागू होगी. हालांकि अन्‍य अवधियों के लिए एमसीएलआर दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ओवरनाइट एमसीएलआर में 5 बीपीएस की कटौती की गई है, जो 9.20 फीसदी से 9.15 फीसदी हो गई है. एक महीने की एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ब्याज दरें 9.20 प्रतिशत पर रहेंगी.

तीन महीने की एमसीएलआर को 9.30 प्रतिशत पर ही रखा गया है. छह महीने और एक साल के एमसीएलआर में 5 बीपीएस की कटौती करके 9.50 प्रतिशत से 9.45 प्रतिशत कर दिया गया है, और दो साल के एमसीएलआर को 9.45 प्रतिशत पर कोई बदलाव नहीं है. तीन साल के एमसीएलआर में 5 बीपीएस की कटौती कर इसे 9.50 प्रतिशत से घटाकर 9.45 प्रतिशत कर दिया गया है.

HDFC बैंक के BPLR और EBLR

एचडीएफसी बैंक की बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट 17.95 प्रतिशत प्रति वर्ष है, जो 9 सितंबर, 2024 से प्रभावी है. लागू बेस दर 9.45 प्रतिशत है और 9 सितंबर, 2024 से प्रभावी है. अगर बात एचडीएफसी बैंक की नई होम लोन ब्याज दरों की बात करें तो वह रेपो रेट से जुड़ी हुई हैं. एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) के ब्याज दर एचडीएफसी बैंक की बाहरी बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) से जुड़ी हुई है, जो रेपो रेट पर आधारित है. एआरएचएल के लिए ब्याज दर पूरी लोन अवधि के दौरान बदल सकती है.

ये भी पढ़ें :- Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे

Latest News

संभल मंदिर-मस्जिद विवादः जिला कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर HC ने लगाई रोक

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जिला कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी है....

More Articles Like This