SBI Credit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. एसबीआई कार्ड ने क्रेडिट कार्ड को लेकर रिवार्ड के नियमों में बदलाव किया है. दरअसल, मौजूदा समय में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे देने हो लोग क्रेडिट कार्ड का काफी यूज कर रहे है. वहीं कुछ लोग रिवॉर्ड्स के लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आज जो खबर आपको देने वाले हैं उससे रिवार्ड के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले यूजर्स को कुछ निराशा हो सकती है. चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड को लेकर क्या बदलाव हुए हैं.
कब से होगा ये बदलाव
एसबीआई कार्ड ने अपने कई क्रेडिट कार्ड को लेकर रिवॉर्ड में काफी बदलाव किए हैं. जून 2024 से ये बदलाव लागू होंगे. इस बदलाव के बाद सरकारी विभागों से जुड़े ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड का फायदा नहीं मिलेगा. बता दें कि एसबीआई ने अपने 46 क्रेडिट कार्ड यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. इन 46 कार्ड यूजर्स के रिवॉर्ड में बदलाव.
इन 46 क्रेडिट कार्ड के यूजर्स का होगा नुकसान…
- ऑरम
- SBI कार्ड एलीट
- एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज
- एसबीआई कार्ड पल्स
- सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- एसबीआई कार्ड प्राइम
- एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज
- एसबीआई कार्ड प्लैटिनम
- एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो
- एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज
- गोल्ड एसबीआई कार्ड
- गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड
- गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड
- गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड
- गोल्ड एंड मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एम्प्लॉई एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- गोल्ड एंड मोर टाइटेनियम एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड
- कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड
- एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- एसआईबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड
- केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
- पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम
- पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव
इनको भी हो सकता है नुकसान
एसबीआई कार्ड के उन क्रेडिट कार्ड धारकों को भी नुकसान होने वाला है, जिन्हें अब तक क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करने पर रिवार्ड पॉइंट का फायदा मिला है. एसबीआई कार्ड्स के मुताबिक, प्रभावित होने वाले कार्ड पर रेंट पेमेंट से जमा हुए रिवार्ड पॉइंट 15 अप्रैल 2024 के बाद एक्सपायर हो गए हैं. यानी अगर आप भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और रेंट पेमेंट पर रिवार्ड पॉइंट मिले हैं तो उसे अभी ही यूज कर लें, नहीं तो जल्द ही वे रिवार्ड पॉइंट खत्म होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :- Money laundering Case: टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य ने SC से वापस ली जमानत याचिका, पहले HC में हुई थी खारिज