SBI: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. आज से एसबीआई से लोन लेना महंगा हो गया है. दरअसल, एसबीआई ने चुनिंदा अवधियों पर अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को बढ़ा दिया है. बैंक ने एमसीएलआर रेट को 10 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) तक बढ़ाया है. नई दरें आज यानी 15 जुलाई, 2024 से लागू हो गई है. इस बढ़ोतरी से होम लोन, कार लोन समेत सभी तरह के लोन लेना अब महंगा हो गया है.
एसबीआई की नई ब्याज दरें
एसबीआई की बेस लैंडिग रेट MCLR अब 8.10 से 9 प्रतिशत तक है. ओवरनाइट एमसीएलआर रेट 8.20 प्रतिशत हो गई है. बैंक ने एक महीने की एमसीएलआर दर 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है, जबकि तीन महीने की एमसीएलआर दर 10 आधार अंकों से बढ़कर 8.40 प्रतिशत है.एसबीआई ने MCLR में 0.05 प्रतिशत से लेकर 0.10 प्रतिशत तक दर बढ़ाया है. एमसीएलआर का सीधा असर होम और कार लोन की ईएमआई पर होता है. साथ ही नया लोन महंगा हो जाता है. आपके होम और कार लोन की ईएमआई बढ़ जाती है.
अब ये होगी MCLR रेट
एक महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत .
तीन महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत
छह महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.75 प्रतिशत
एक साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.85 प्रतिशत
दो साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.95 प्रतिशत
तीन साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 9 प्रतिशत
एमसीएलआर क्या है?
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) वह न्यूनतम लेंडिंग रेट है, जिसके नीचे बैंक लोन नहीं दे सकता है. लोन लेने वालों को उच्च ब्याज दरों में किसी भी कमी के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि आरबीआई ने अपनी हालिया बैठक में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला लिया है. यह लगातार नौवीं बार हैं जब केंद्रीय बैंक ने मौजूदा दर को बनाए रखा है. विशेषज्ञ की मानें तो अगली बैठक में भी दरों में कटौती की कोई उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें :- Somalia Blast: सोमालिया में भीषण बम धमाका, फुटबॉल का फाइनल देख रहे 5 लोगों की मौत