Bharti Airtel के मुनाफे में बड़ी कमी, Q4 में इतना हो गया नेट प्रॉफिट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharti Airtel: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मुनाफे में बड़ी कमी आई है. भारती एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.

कंपनी ने मंगलवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना शेयर बाजार को दी. जानकारी के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में भारती एयरटेल का परिचालन राजस्व 4.4 फीसदी बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल के मुनाफे में कमी

मिली जानकारी के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि हमारे समेकित प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है. हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का औसत प्रति ग्राहक राजस्व (एआरपीयू) हासिल करने में सफल रहे. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा भी 10.5 फीसदी फिसल कर 7,467 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. भारती एयरटेल का शेयर भाव बीएसई पर मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन के अंत में 1285.40 रुपये पर बंद हुआ.

लाभांश देने की भी सिफारिश

पिछले वित्त वर्ष में भारती एयरटेल  का परिचालन राजस्व 7.7% बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था. कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य वाले पूर्ण चुकता शेयर पर आठ रुपये और पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले आंशिक चुकता शेयर पर दो रुपये का अंतिम लाभांश (Final Dividend) देने की भी सिफारिश की है. इस फैसले पर सालाना आमसभा में मुहर लगाई जाएगी. नए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी नई योजना के साथ ट्रेड को धार देने की तैयारी कर रही है.

 ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: यूपी की एक ऐसी लोकसभा सीट, जहां कभी नहीं खुला सपा-बसपा का खाता

 

Latest News

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले CM योगी, मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में शिक्षक व उसके परिजनों की हत्या के पीड़ितों से शनिवार को लखनऊ...

More Articles Like This

Exit mobile version