बिहार में 20,000 करोड़ निवेश कर थर्मल पावर प्लांट लगाएगा अदाणी ग्रुप, रोजगार के बढेंगे अवसर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Business Connect: अडानी समूह ने बिहार में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है. वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में शुक्रवार को समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप बिहार में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने की योजना बना रहा है, जो राज्‍य में हजारों नई नौकरियों के अवसर खोलेगा.

एनर्जी सेक्‍टर में निवेश की तलाश रहे संभावना

इस दौरान प्रणव अडानी ने कहा कि हम बिहार के एनर्जी सेक्‍टर में भी निवेश की संभावनाओं की तलाश कर रहें है. हमारी योजना अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए लगभग 23,000 करोड़ का निवेश करने की है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस तरह के प्रोजेक्ट से प्री-कमीशनिंग स्टेज में ही 12,000 नौकरियां मिलेंगी और ऑपरेशनल स्टेज में कम से कम 1500 स्किल्ड जॉब्स के मौके बनेंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार में अडानी समूह सबसे बड़ा प्राइवेट निवेशक है. हम राज्य में तीन सेक्टर पर खासतौर पर काम कर रहे हैं, लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो लॉजिस्टिक. इन तीनों सेक्‍टरों पर अब तक अड़ानी समूह ने 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर सैकड़ों नौकरियां दी हैं.

समूह ने स्मार्ट मीटर पर किया निवेश

प्रणव ने कहा कि हम बिहार में रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में संभावित रूप से 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. समूह ने बिहार के पांच शहरों में बिजली की खपत की मॉनिटरिंग को ऑटोमेट करने के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने पर 2,100 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे इस टेक्नोलॉजी सेगमेंट में लगभग 4000 लोकल एम्प्लॉयमेंट के अवसर पैदा हुए है.

प्रणव अडानी ने की नीतीश कुमार की तारीफ

इसके साथ ही उन्‍होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा भी की. प्रणव अड़ानी ने कहा कि बिहार के लिए उनका दृष्टिकोण देश के बाकी राज्यों के लिए विकास का मॉडल बन गया है, जिससे हमें प्रभावित है, वह राज्य में बिजनेस लैंडस्केप को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं और इससे राज्य निवेश आकर्षित कर रहा है.

इसे भी पढें:-इजरायल के शोधकर्ताओं ने की सदियों पुरानी खेती की खोज, जल संकट की समस्याओं का समाधान निकालेगी ‘इस्लामिक तकनीक’

Latest News

अब NPCI तय करेगा UPI लेनदेन पर पर्सन-टू-मर्चेंट भुगतान की सीमा: RBI

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से पर्सन-टू-मर्चेंट लेनदेन की सीमा निर्धारित...

More Articles Like This

Exit mobile version