Bitcoin: बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार एक लाख डॉलर के पार पहुंचा आंकड़ा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bitcoin: क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है, ऐसे में बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर के पार पहुंच गई है. दरअसल, गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत में 5.9 फीसदी की तेजी रिकॉर्ड की गई, जिसके बाद यह 1,01,438.9 डॉलर प्रति बिटकॉइन के स्तर पर पहुंच गई है.

दरअसल अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में  डोनाल्ड ट्रंप की जीत के कारण निवेशक क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर  काफी उत्साहित हैं और यही वजह है कि बिटकॉइन की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.

ट्रंप की जीत से बाजार उत्साहित

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को क्रिप्टो करेंसी समर्थक माना जाता है. ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप सरकार में क्रिप्टो के लिहाज से बेहतर रेगुलेटरी माहौल बन सकता है. दरअसल, ट्रंप ने अपनी सरकार में पॉल एटकिंस को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है, जो क्रिप्टो करेंसी का बड़ा समर्थक है. ऐसे में ये भी एक वजह है कि पॉल एटकिंस की नियुक्ति से क्रिप्टो बाजार उत्साहित है.

ऐसे में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप क्रिप्टो एडवाइजरी काउंसिल गठन के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकते हैं, जो अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी संबंधित नीतियों को आकार देगी और ट्रंप खुद इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं.

बिटकॉइन के कीमतों में और होगा इजाफा

बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही अमेरिका में बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को मंजूरी दी गई है, जिसके बाद भी बिटकॉइन की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चंनाव के बाद से इस बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में करीब चार अरब डॉलर का निवेश हो चुका है. क्रिप्टो करेंसी अपने निवेशकों को शानदार कमाई करा रही है, जिससे इसकी मांग और भी बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में बिटकॉइन के कीमतों में और भी तेजी आने की संभावना है. वहीं, नवंबर 2024 से अब तक बिटकॉइन की कीमत में लगभग 140% की वृद्धि हुई है.

इसे भी पढें:-Fighter Plane Crash: ईरान का लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार, 2 पायलटों की मौत

 

Latest News

ट्रंप के एक्स्ट्रा टैरिफ से बौखलाया चीन, पहले लगाया 84% का जवाबी टैरिफ, अब डब्ल्यूटीओ में दर्ज कराई शिकायत

China On US Tariff: इस समय अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराता ही जा रहा है. दरअसल,...

More Articles Like This