देश के Forex Reserves में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, 3.71 अरब डॉलर की आई गिरावट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) में पिछले कई हफ्तों से जारी तेजी पर आखिरकार ब्रेक लग गया. 4 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार, 11 अक्‍टूबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी है. आरबीआई के आंकड़े के अनुसार, फॉरेक्‍स रिजर्व 3.71 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट लेकर 701.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले हफ्ते यानी 27 सितंबर देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12.58 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़त लेकर 704.88 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

पिछले कई हफ्तों से बढ़ रहा था भंडार

इससे पिछले हफ्ते यानी 20 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.29 अरब डॉलर हो गया था. देश का फॉरेक्‍स रिजर्व 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में 22.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इससे पहले, 6 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.25 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 689.23 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था.

विदेशी मुद्रा आस्तियों में भी गिरावट

आरबीआई के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.51 अरब डॉलर कम होकर 612.64 अरब डॉलर पर आ गई. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का असर भी शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व भी घटा

विदेशी मुद्रा भंडार के अलावा, 4 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में देश के गोल्ड रिजर्व यानी स्वर्ण भंडार भी 4 करोड़ डॉलर की बड़ी गिरावट लेकर 65.75 अरब डॉलर पर आ गया. इस दौरान आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.42 अरब डॉलर हो गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.35 अरब डॉलर पर आ गया.

ये भी पढ़ें :- नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर IAF के फ्लाइट की सफल लैंडिंग, वॉटर कैनन की दी गई सलामी

 

Latest News

भारतीय अर्थव्यवस्था ने नवंबर में दिखाया दम, बिजनेस एक्टिविटी 3 महीने के उच्चतम स्तर पर

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए नवंबर का महीना खास साबित हुआ. बता दें कि नवंबर में भारतीय अर्थव्यवस्था...

More Articles Like This

Exit mobile version