Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार 7वां बजट पेश करके इतिहास रच दिया है. बजट में यूथ और स्टूडेंट्स के लिए कई ऐलान किए गए हैं, जिसमें से एक एजुकेशन लोन की सीमा को बढ़ाना भी है. बता दें कि वित्त मंत्री मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं.
इस दौरान उन्होंने ने एजुकेशन लोन को लेकर बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा ऋण पर बोलते हुए कहा, सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
ब्याज में भी मिलेगी छूट
उन्होंने कहा कि घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, जिससे ऋण राशि के 3 फीसद की वार्षिक ब्याज छूट मिलेगी. इसके अलावा, केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव भी है.
यह भी पढ़े: J&K: आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी