Business idea: देशभर में किसान अलग-अलग किस्म के फूलों की खेती करके अच्छा-खासा पैसा कमा रहें हैं. ऐसे में यदि आपको भी बागवानी का शौक है तो आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बता रहे है, जिसकी बागवानी करके आप मोटी कमाई कर सकते है. तो आइए इसके बारें में विस्तार से जानते है.
बोगनवेलिया के फूल
आपको आज हम बोगनवेलिया के फूलों की खेती करने का तरीका बता रहे हैं. इस फूल को कागज़ का फूल भी कहा जाता है. यह दिखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ ही कई तरह की औषधी गुणों से भी भरपूर होता है. साथ ही बोगनवेलिया की खेती में बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है.
औषधी गुणों से भरपूर है ये फूल
इन फूलों का इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है. जैसे-खांसी, दमा, पेचिश, पेट या फेफड़ों की तकलीफों में राहत पहुंचाता है. इतना ही नहीं इन फूलों का उपयोग शादी समारोह में भी सजावट के लिए भी किया जाता है. और तो और लोग इसे अपने घरों में भी लगाना पसंद करते है.ऐसे में आइए जानते हैं कि आप भी इसकी खेती कैसे शुरू कर सकते हैं और इसका लाभ लें सकते है.
कैसे करें बोगनवेलिया की खेती?
बता दें कि बोगनवेलिया की खेती ज्यादातर उन इलाकों में की जाती है जहां का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है. इसकी खेती बीजों और ड़ंठलों के माध्यम से किया जाता है. हालांकि शुरुआती समय में आपको इसकी देखभाल का पूरा ध्यान रखना होता है. इनमें ज्यादा पानी देने से भी पौधों को नुकसान हो सकता है और उनकी जड़ें सड़ सकती है. वहीं गर्मी के दिनों में इसकी हर रोज सिंचाई करने की आवश्यकता होती है.
खर्च कम कमाई ज्यादा
बता दें कि बोगनवेलिया की खेती शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत लगाने के आवश्यकता नहीं होती. यदि अप इसका एक गार्डन बनाते है तो 20 से 30 हजार रुपये का खर्च आएगा. वहीं इसकी बिक्री की बात करें तो इसकी खेती और बिक्री के प्रोसेस को समझकर आप भी 5 हजार वर्गफुट एरिया में बोगनवेलिया की खेती के जरिए हर महीने 65 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.