कनाड़ा ने चीन के साथ छेड़ा Trade War! स्टील और एल्युमीनियम पर लगाया 25% का टैरिफ

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada-China Trade War: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब चीन का साथ छोड़ अमेरिका की राह पर चलते हुए नजर आ रहे है. दरअसल, कनाडाई प्रधानमंत्री ने चीन से आयातित स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रूडो का कहना है कि चीन इन धातुओं को इतने सस्‍ते दामों में बेच रहा है, जिससे कनाडा को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि कनाड़ा में चीन निर्मित स्टील और एल्युमीनियम के अयात पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लागू किया गया है.

‘X’ पर पोस्ट कर दी जानकारी

ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि चीन की अधिक उत्पादन क्षमता के वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते स्टील और एल्युमीनियम की बाढ़ आ गई है. चीन के इस अनुचित व्यापार व्यवहार से कनाडा के कामगारों को काफी नुकसान हो रहा है, इसलिए हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं. अब से कनाडा में चीन से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लागू हो गया है.

डोनाल्‍ड ट्रंप की ट्रेड वॉर

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने जुलाई 2018 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही चीनी उत्पादों पर 7.5 से 25 फीसदी तक टैक्स लगा दिया था. जिसके बाद से अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गई थी. वहीं, अब 60 फीसदी का टैक्स लगाने की धमकी दे रहे हैं, जिन प्रोडक्ट्स को लेकर ट्रंप ने यह कदम उठाया था, उनमें तकरीबन 6000 उत्पाद शामिल थे. वहीं, कनाड़ा भी अब अमेरिका की दिखाई राह पर ही चलता हुआ नजर आ रहा है.

इसे भी पढें:-US Election 2024: अमेरिका में बनीं ट्रंप की सरकार तो भारत को क्या होगा फायदा? जानिए विस्तारपूर्वक

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version