25 वर्षों की सफलता का जश्न: Mukesh Ambani और Nita Ambani ने जामनगर रिफाइनरी इवेंट को किया संबोधित

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जामनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां रिफाइनरी के कर्मचारियों के साथ अंबानी परिवार मौजूद था। इस कार्यक्रम को जब अंबानी परिवार के लोगों ने संबोधित किया, तो जामनगर से अंबानी फैमिली के एक अद्भुत लगाव की झलक देखने को मिली। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिफाइनरी की उपलब्धियों का जिक्र किया और इस परियोजना को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया. वहीं, रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने धीरूभाई अंबानी को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी लगाने का सपना देखा था।

जामनगर सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि रिलायंस की आत्मा है- नीता अंबानी

कर्मचारियों और परिवार के लोगों को संबोधित करते हुए नीता अंबानी ने कहा, ‘जामनगर सिर्फ एक जगह नहीं है, बल्कि यह रिलायंस की आत्मा है, यह हमारे दिलों में बहुत गहरा बसा हुआ है। कोकिला मम्मी के लिए यह एक जन्मभूमि है। यह उनकी रूट्स और वैल्यूज को रिप्रेजेंट करता है। वे आज हमारे साथ हैं और सब उनके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। आपने सब कुछ जो हमारे लिये किया उसके लिए बहुत-बहुत थैंक्यू।

पापा धीरूभाई अंबानी के लिए जामनगर एक कर्मभूमि थी, उनका सपना थी, उनकी डेस्टिनी थी। यह उनके कर्तव्य, लगन और उद्देश्य का सिंबल है। कुछ दिन पहले ही उनका 92वां बर्थडे आया था। मुझे उम्मीद है कि उनका आशीर्वाद जामनगर में हम सभी पर बरसता रहेगा।
उन्होंने आगे कहा, मुकेश के लिए जामनगर श्रद्दाभूमि है, डिवोशन और रिस्पेक्ट की भूमि है। यहां पापा ने दुनिया की सबसे बड़ी ग्रासरूट रिफाइनरी का सपना देखा था और मुकेश ने अपने पापा के सपने को साकार किया। वहीं, हमारे बच्चों विशेष रूप से अनंत के लिए यह सेवाभूमि है, उनकी सर्विस और कंपेशन की भूमि है। यह जमीन सिर्फ एक जगह नहीं है, यह हमारे परिवार के विश्वास और आशाओं का एक धड़कता दिल है।’

ईशा और आकाश ने भी किया संबोधित

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया। ईशा अंबानी ने कहा, आज जब हम जामनगर के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो मुझे अपने दादाजी बहुत याद आ रहे हैं। यह उनका सपना था, एक ऐसा सपना जो उनके दिल में बसता था। उन्हें यह देखकर बहुत गर्व होता कि जामनगर आज कितना विकसित बन गया है। वह यहां होते तो पूछते, ‘तुम लोग खुश हो कि नहीं’? और मैं कहना चाहती हूं कि हम सभी जामनगर की तरक्की देखकर आज बहुत खुश हैं।

मुकेश अंबानी की तारीफ

ईशा ने अपने पिता मुकेश अंबानी की तारीफ करते हुए कहा, मैंने अपने पिता को उनके पिता का सपना पूरा करने के लिए पूरे समर्पण से काम करते देखा है। मेरे पिता एक दूरदर्शी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं। उनके लिए कर्तव्य से बड़ा कुछ भी नहीं है। उनके लिए अपने पिता के सपने को पूरा करना ही सबकुछ है।

उन्होंने मुकेश अंबानी के बारे में बोलते हुए आगे कहा कि आप न केवल एक व्यवसायी के रूप में, बल्कि एक बेटे, पिता और एक इंसान के रूप में हमारी प्रेरणा हैं। जामनगर और आपने हमें दिखाया है कि जब हम एकता, जुनून और उद्देश्य के साथ बढ़ते हैं तो हर मुकाम हासिल कर सकते हैं। जामनगर स्वर्ग है और हमें इसे अपना घर कहते हुए गर्व महसूस होता है। ईशा ने जामनगर में योगदान के लिए अपनी मां नीता अंबानी की भी तारीफ की।
वहीं, आकाश अंबानी ने कहा, जामनगर में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। आकाश अंबानी ने कहा कि हम जामनगर में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर काम कर रहे हैं और इसे वर्ल्ड लीडर के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत कर दी है और AI प्रोजेक्ट को जामनगर स्टाइल में 24 महीनों के अंदर पूरा करके दिखाएंगे। आकाश अंबानी ने कहा कि वह, ईशा और अनंत मिलकर रिलायंस को आगे बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जामनगर हमेशा रिलायंस परिवार के रत्न की तरह रहे।

खास रहा है जामनगर

आकाश ने अपने पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी की तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारा लक्ष्य है नए IT युग में जामनगर को वर्ल्ड लीडर बनाना। उन्होंने कहा कि रिलायंस परिवार के लिए जामनगर हमेशा से खास रहा है और हम इसके विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
Latest News

Ballia में युवा चेतना का Makar Sankranti मिलन समारोह: 10,000 से ज्यादा लोग जुटे, दही-चूड़ा का प्रसाद बंटा

यूपी के बलिया जिले के मालदेपुर मोड़ पर युवा चेतना संगठन द्वारा मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया...

More Articles Like This